Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के साथ टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चलेगा। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ एक्सपोर्ट और इंपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिया है लेकिन पाकिस्तान के प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म यानी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खुलेआम बिक रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तानी प्रोडक्ट बिना किसी रोक-टोक के GST दिए बिना ही नियम-कानून का उल्लंघन कर बिक रहे हैं ।
दिल्ली-मेरठ में बैठे हैं डिस्ट्रीब्यूटर
बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने ये जानने के लिए कि क्या सचमुच पाकिस्तानी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मुंबई में मिलेगा? इसलिए, एक ई-कॉमर्स साइट से मेड इन पाकिस्तान के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर किया और 3 दिन में प्रोडक्ट उनके घर पर आ गया। नीलोत्पल के मुताबिक मेड इन पाकिस्तान प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूटर मेरठ, दिल्ली, मालेगांव में फैले हैं। इन प्रोडक्ट पर प्रोडक्ट संबंधी कोई जानकारी भी नहीं है। साथ ही, उनका मानना है कि जो सामान पाकिस्तान से आ रहे हैं, वो काफी खतरनाक हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान है बेहद ‘रंगीन’, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डायरी से हुए चौंकाने वाले खुलासे
खतरनाक हो सकते हैं पाकिस्तानी कॉस्मेटिक उत्पाद
इन कॉस्मेटिक में केमिकल और तेजाब भी मिला कर भेजा जा सकता है। 50 रुपए के प्रोडक्ट को भारत में 1600 रुपए में ऑनलाइन बेचकर पैसे भी पाकिस्तान जा रहे हैं, जिससे आतंकियों की मदद हो रही है। मेड इन पाकिस्तान प्रोडक्ट के ऑर्डर घर आने के बाद नीलोत्पल ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और दूसरी जांच एजेंसियों को दी और कार्रवाई करने की मांग की है।
कैंसरकारी है पाकिस्तानी ब्यूटी प्रोडक्ट
इधर एफडीए ने पुणे में पाकिस्तान से अवैध रूप से इंपोर्ट किए गए स्किन व्हाइटनिंग प्रोडक्ट्स, विशेष रूप से ‘Goree’ ब्रांड की क्रीम और साबुन, जब्त किए हैं। ये उत्पाद बिना आयात-निर्यात लाइसेंस के लाहौर से लाए गए थे और स्थानीय दुकानों, सैलून और क्लीनिक में बेचे जा रहे थे। FDA की जांच में इन उत्पादों में पारा, सीसा और स्टेरॉयड जैसे हानिकारक रसायन पाए गए, जो स्किन कैंसर, न्यूरोलॉजिकल समस्याएं, त्वचा का पतलापन और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
FDA ने दी सलाह
इसलिए एफडीए ने इन उत्पादों की बिक्री और वितरण पर रोक लगाई है और जनता को इनसे दूर रहने की सलाह दी है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने भी ऐसे स्किन व्हाइटनिंग उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि इनमें ‘फॉरएवर केमिकल्स’ पाए जाते हैं, जो शरीर और पर्यावरण में लंबे समय तक बने रहते हैं और कैंसर तथा हार्मोनल इंबैलेंस जैसी समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं।
ये बी पढ़ें-पाकिस्तान ने तोड़ी मस्जिद, भारतीय सेना ने बनाने में की मदद, मुरीद हुए लोग