---विज्ञापन---

Omar Abdullah: राशिद अल्वी के बयान पर उमर अब्दुल्ला बोले- हमने कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल नहीं उठाया

Omar Abdullah: नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कभी सवाल नहीं उठाया। उमर अब्दुल्ला ने बनिहाल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाने वाला मामला कांग्रेस का आंतरिक मसला है। हमने सर्जिकल स्ट्राइक पर कभी सवाल नहीं […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 27, 2023 15:23
Share :
Omar Abdullah

Omar Abdullah: नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कभी सवाल नहीं उठाया। उमर अब्दुल्ला ने बनिहाल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाने वाला मामला कांग्रेस का आंतरिक मसला है। हमने सर्जिकल स्ट्राइक पर कभी सवाल नहीं उठाया और हम ऐसा कभी नहीं करेंगे।”

उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए आठ साल हो गए हैं। पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। यह पहली बार है जब यहां चुनावों के बीच इतना लंबा अंतर रहा है। जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद के सबसे बुरे दिनों में भी ऐसी स्थिति नहीं थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  BBC डॉक्‍यूमेंट्री पर जारी है बवाल, अंबेडकर यूनिवर्सिटी में काटी गई बिजली, कैंपस में लगे आजादी और जय श्री राम के नारे

राशिद अल्वी के बयान पर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि उमर अब्दुल्ला का बयान कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के उस बयान के बाद आया है जिसमें अल्वी ने केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाने को कहा था।

---विज्ञापन---

राशिद अल्वी ने शुक्रवार को एएनआई से बात करते हुए कहा कि सरकार कहती है कि उसके पास एक वीडियो (सर्जिकल स्ट्राइक का) है तो इसमें क्या गलत है कि दिग्विजय सिंह सरकार को इसे दिखाने के लिए कह रहे हैं? हम (स्ट्राइक का) सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार को वह वीडियो दिखाना चाहिए जिसका वह दावा करती है।”

बता दें कि अल्वी की प्रतिक्रिया पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर टिप्पणी करने और सोमवार (23 जनवरी) को कहे जाने के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वे (सरकार) इतने लोगों को मारने का दावा करते हैं लेकिन कोई सबूत नहीं दिया जाता है।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि देश को सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन हम भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते।” राशिद अल्वी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विभिन्न मंत्रियों के बयानों पर भी सवाल उठाए।

और पढ़िए – लद्दाख बचाने के लिए -20 डिग्री पर शुरू किया उपवास, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

अल्वी ने भाजपा नेताओं के बयान का भी किया जिक्र

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राशिद अल्वी ने भाजपा नेताओं के बयान का भी जिक्र किया। अल्वी ने कहा कि सरकार में मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने कहा था कि एयर स्ट्राइक ऐसी जगह की गई जहां किसी के मारे जाने की आशंका नहीं थी। अमित शाह का दावा है कि एयर स्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि हवाई हमले में 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे।

उपरोक्त बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता अल्वी ने कहा कि ये सभी बयान अलग-अलग हैं, इसलिए यदि सरकार वीडियो सबूत होने का दावा करती है तो उसे दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये विरोधाभासी बयान सवाल उठाते हैं कि सर्जिकल एयर स्ट्राइक में वास्तव में क्या हुआ था?

अल्वी बोले- वीडियो नहीं है तो सरकार को माफी मांगनी चाहिए

राशिद अल्वी ने कहा कि अगर उनके (केंद्र सरकार) पास अपने दावों को साबित करने के लिए कोई वीडियो सबूत नहीं है, तो सरकार को माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी नेता ने एक हास्यास्पद बात कही थी और वह सिंह के विचारों से असहमत थे।

दिग्विजय सिंह ने जो कहा उससे मैं सहमत नहीं हूं। हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। अगर सेना कार्रवाई करती है तो सबूत की कोई जरूरत नहीं है। मैं उनके (दिग्विजय) के बयान से असहमत हूं और कांग्रेस की आधिकारिक स्थिति भी यही है कि यह उनकी राय है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 27, 2023 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें