नई दिल्ली: ओडिशा में कर्ज नहीं चुकाने पर एक युवक को रस्सी के जरिए स्कूटर से बांध दिया गया और करीब दो किलोमीटर तक आरोपी उसे सड़क पर दौड़ाते रहे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ने आरोपियों में से किसी एक से मात्र 1500 रुपये कर्ज लिया था। वह इस रकम को समय पर नहीं चुका पाया। इसके बाद आरोपियों ने रविवार रात करीब नौ बजे से रात दस बजे के बीच युवक को पकड़ा और स्कूटर से बांध दिया। इसके बाद शहर के शेल्टर चक से मिशन रोड तक दो किलोमीटर तक उसे दौड़ाया गया।
स्कूटर में रस्सी से बांधकर दौड़ाया युवक को
---विज्ञापन---◆ उधार नहीं चुकाने पर युवक को दी भयानक सजा
◆ घटना Odisha की है।
◆ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो। #viralvideo pic.twitter.com/e3dRZ9hc3p
— News24 (@news24tvchannel) October 18, 2022
पुलिस को मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। कहा जा रहा है कि घटना के दौरान कुछ राहगीरों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने राहगीरों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी।
पुलिस की नजर नहीं पड़ी
जानकारी के मुताबिक, जिस रास्ते से युवक को स्कूटर के पीछे बांधकर दौड़ाया जा रहा था, उस रास्ते में दो किलोमीटर के दायरे में तीन ट्रैफिक पोस्ट हैं, लेकिन इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी ने इस घटना को नहीं देखा। कटक के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि पुलिस को घटना की जानकारी रविवार रात करीब 11 बजे हुई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और घटना में शामिल बाइक को जब्त कर लिया है।
The victim Jagannath Behera knew the accused and had borrowed Rs 1,500 from them. He failed to return the money timely. The accused tied him to their scooter and dragged him for over 2 kilometres. We are investigating the matter: Cuttack DCP Pinak Mishra pic.twitter.com/GC5uxRzeoL
— ANI (@ANI) October 18, 2022
उन्होंने कहा कि मामला बहुत संवेदनशील है, मैंने तुरंत सभी पुलिस स्टेशनों और एसीपी को घटना की जांच करने के लिए कहा। पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि पीड़ित आरोपियों को जानता था और उसने कुछ पैसे उधार लिए थे।
आरोपियों की जांच जारी
डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि बार-बार याद दिलाने के बावजूद पीड़ित उधार के पैसे नहीं चुका पा रहा था, इसलिए आरोपी ने उसे अपने स्कूटर से बांध दिया और दौड़ाते हुए कुछ दूर तक ले गए। डीसीपी ने आरोपियों का नाम नहीं लिया है क्योंकि उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच चल रही है।
बता दें कि ओडिशा में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। जगतसिंहपुर जिले में एक व्यक्ति को मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में सजा के तौर पर जूते की माला पहनने के लिए मजबूर किया गया था और चलती ट्रक में सामने बांध दिया गया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें