---विज्ञापन---

तन्मय भट्ट के पास क्या सच में 665 करोड़ की संपत्ति? रिपोर्ट पर कॉमेडियन ने दिया रिएक्शन

Comedian Tanmay Bhat Reacted On Net Worth : क्या कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट की कुल संपत्ति 665 करोड़ रुपये है? इसे लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। तन्मय भट्ट ने संपत्ति की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 26, 2024 18:59
Share :
Tanmay Bhat Net worth
Tanmay Bhat Net worth

Tanmay Bhat Net Worth : कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट की कुल संपत्ति कितनी है। इसे लेकर एक वेल्थ मैनेजमेंट स्टार्टअप की हालिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ कि तन्मय भट्ट के पास 665 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वे भारत में सबसे अमीर कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं।

इस रिपोर्ट में अन्य कंटेंट क्रिएटर्स की संपत्ति के बारे में बताया गया है। कॉमेडियन भुवन बाम की संपत्ति 122 करोड़ रुपये और कैरी मिनाटी की संपत्ति 50 करोड़ रुपये है। पैसों के मामले में इन कंटेंट क्रिएटर्स से तन्मय भट्ट काफी आगे हैं। हालांकि, कॉमेडी ग्रुप एआईबी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सीईओ तन्मय भट्ट ने संपत्ति की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price: आज फिर गिरा सोने-चांदी का भाव, खरीदने से पहले जरूर चेक करें लेटेस्ट रेट

तमन्य भट्ट बोले- मेरे लिए ये संख्या काफी कम है

तन्मय भट्ट ने एक्स पर रिपोस्ट करते हुए कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि संपत्ति की यह संख्या काफी कम है। कम से कम मेरे लिए। इसे लेकर स्टैंड-अप कॉमिक ने एक्स पर पोस्ट कर सुझाव दिया था कि सोशल मीडिया पर मीम्स पोस्ट करके कोई भी 665 करोड़ रुपये नहीं कमा सकता है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया।

यह भी पढ़ें : पहली बार भर रहे हैं ITR तो ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, नहीं तो आ सकता है नोटिस

टीवी शो में बतौर लेखक से की थी करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि तन्मय भट्ट ने टीवी शो के राइटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2013 में गुरसिमरन खंबा, रोहन जोशी और आशीष शाक्य के साथ यूट्यूब चैनल एआईबी की सह-स्थापना की। यूट्यूब चैनल अपने कॉमेडी स्केच, पैरोडी और स्पूफ के लिए काफी फेमस हो गया।

First published on: Apr 26, 2024 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें