Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रविवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जो (भाजपा) इतिहास बदल सकते हैं, वो कोई भी संख्या बदल सकते हैं। बता दें कि शनिवार को बालासोर में मौके पर पहुंची ममता बनर्जी ने हादसे में 500 से ज्यादा लोगों के मरने की बात कही थी। इस पर अश्विनी वैष्णव ने आपत्ति जताई थी।
ममता बनर्जी ने उठाया गोधरा का मुद्दा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बालासोर हादसे पर केंद्र में भाजपा की सरकार को घेरा। एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि जो (भाजपा सरकार) इतिहास बदल सकते हैं, कोई भी संख्या बदल सकते हैं।
लोगों के साथ खड़े होने के बजाय, वे मुझे गाली दे रहे हैं। ममता ने कहा कि वर्ष 2002 में गोधरा में चलती ट्रेन में आग कैसे लग गई। इतने लोग मारे गए। कम से कम माफी मांगनी चाहिए थी।
#WATCH | "Those who (BJP led Central govt) can change history, can change any number. Instead of standing with people, they're abusing me, Nitishji, Laluji…How did a fire break out in a running train in Godhra (in 2002)?… So many people died, they should have atleast sought… pic.twitter.com/ozuRDWXtSq
— ANI (@ANI) June 4, 2023
शनिवार को मीडिया के सामने हुआ था मतभेद
बता दें कि शुक्रवार को बालासोर में हादसे के बाद बंगाल की सीएम घटनास्थल पर दौरे के लिए पहुंची थीं। यहां उन्होंने मीडिया के साथ कहा था कि हादसे में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आपत्ति जताई थी। रेलमंत्री ने कहा था कि आधिकारी आंकड़ा कम है। इस पर ममता ने कहा था कि मैं भी रेल मंत्री रही हूं।
बालासोर में डटे हैं रेल मंत्री
हालांकि इस घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ममता बनर्जी ने कहा था कि इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए, लेकिन इसके बाद भी बयान का दौर जारी है। बता दें कि हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में ही डटे हुए हैं। राहत कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।