---विज्ञापन---

ओडिशा के नए CM मोहन चरण माझी कौन? 4 बार के आदिवासी MLA, एक बार जानलेवा हमला

Odisha New CM Mohan Charan Majhi: ओडिशा में बीजेपी के नए सीएम का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी ने मजबूत आदिवासी नेता मोहन चरण माझी को सरकार की कमान देने का फैसला किया है। मोहन चरण माझी चार बार विधायक बन चुके हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jun 11, 2024 19:20
Share :
Mohan Charan Majhi
मोहन चरण माझी।

Mohan Charan Majhi: 4 बार के विधायक और मजबूत आदिवासी नेता मोहन चरण माझी को बीजेपी ने ओडिशा में मुख्यमंत्री चुना है। इस बार बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 24 साल से सत्ता में काबिज नवीन पटनायक की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इस बार बीजेपी को 147 में से 78 सीटों पर जीत हासिल हुई है। नवीन पटनायक इससे पहले 2000 में सीएम बने थे। जो लगातार 24 साल तक ओडिशा की सत्ता में काबिज रहे। बीजेपी की ओर से अब माझी प्रदेश की कमान संभालेंगे।

---विज्ञापन---

52 साल के माझी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। वे अब ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है। माझी लगातार चार बार क्योंझर विधानसभा सीट से विधायक बनते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:’45 किलो सोना, 15 करोड़ कैश…’ तांत्रिक ने लालच दे परिजनों के सामने कई बार लूटी महिला की अस्मत

इस बार बीजेपी को ओडिशा में ऐतिहासिक जीत मिली है। जिसके बाद बीजेपी ने लगातार 24 साल से सत्ता में काबिज बीजेडी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नवीन पटनायक लगातार 24 साल 98 दिन तक ओडिशा के सीएम रहे थे। अब माझी को ओडिशा की कमान मिली है।

दो दशक से राजनीति में सक्रिय हैं माझी

खनिज संपन्न केंदुझर जिले के एक मजबूत और तेजतर्रार आदिवासी नेता के तौर पर माझी को जाना जाता है। वे एक साधारण परिवार से आते हैं। जिन्होंने अच्छा संगठन खड़ा करके बीजेपी को लगातार वहां मजबूत किया। अब पार्टी को अपने दम पर जीत दिलाई। 2011 में माझी ढेंकनाल लॉ कॉलेज उत्कल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट एलएलबी कर चुके हैं। इसी साल उन्होंने सैम होइगॉन बोहोम इंस्टीट्यूट एट टेक्नोलॉजी एंड साइंस से एमए की डिग्री भी हासिल की थी।

वे दो दशक से राजनीति में हैं। उनके आरएसएस से अच्छे रिश्ते हैं। माझी को 2023 में विधानसभा से सस्पेंड किया गया था। आरोप है कि स्पीकर के पोडियम पर उन्होंने दाल फेंक दी थी। हलफनामे के अनुसार उनके पास चल-अचल संपत्ति करीब 1.97 करोड़ की है। मोहन चरण माझी की कार पर 2021 में क्योंझर जिले में बम फेंके गए थे। अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर क्योंझर के मंडुआ इलाके में जानलेवा हमला किया था। वे बच गए थे।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Jun 11, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें