---विज्ञापन---

देश

बालासोर: आत्महाद की कोशिश से पहले छात्रा ने दी थी चेतावनी! हेल्थ पर आया अपडेट

Balasore Student Self-Immolation Case Update: ओडिशा के बालासोर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक छात्रा ने खुद को बचाने के लिए जानलेवा कदम उठाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा ने शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न का विरोध किया, जिसके लिए उसने आत्मदाह की कोशिश की। छात्रा का शरीर 95 फीसदी तक जल चुका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 14, 2025 07:45
Odisha News
Photo Credit- ANI and X

Balasore Student Self-Immolation Case Update: शनिवार को बालासोर में एक छात्रा ने आत्मदाह की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छात्रा ने शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न के विरोध में आत्मदाह की कोशिश की है। अभी उसका इलाज एम्स में किया जा रहा है। एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास का इस मामले पर बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि ‘अभी वह ICU में है, क्योंकि उसका लगभग 90-95 फीसदी शरीर जल चुका है।’ बता दें कि छात्रा की हालत अभी भी गंभीर ही बनी हुई है। रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि छात्रा ने आत्महाद करने से पहले भी अपनी जान लेने की चेतावनी दी थी।

आत्मदाह से कुछ दिन पहले किया किया था पोस्ट

छात्रा को वेंटिलेटर पर रखा गया है। छात्रा को जीवित रखने की डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। जब छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उस पूरे दिन में उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल की छात्रा ने खुद को आग लगाने से 10 दिन पहले अपनी जान देने की बात कही थी। रिपोर्ट्स के मुाताबिक, यह पोस्ट करीब 10 दिन पहले किया गया था, जिसमें छात्रा ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। साथ ही उसने ये भी लिखा था कि अगर एक्शन नहीं लिया जाएगा, तो वह अपने आप को खत्म कर लेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: उड़ीसा में इंजीनियर के घर मिला 2 करोड़ कैश, 7 ठिकानों पर सतर्कता विभाग की छापेमारी

अब कैसी है छात्रा की हालत?

बालासोर में छात्रा आत्मदाह मामला में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए। छात्रा को बेहतर इलाक के लिए भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास ने बताया कि पीड़िता का 90 से 95 फीसदी हिस्सा जल चुका है। लड़की की हालत अभी भी गंभीर है, यहां के डॉक्टर उसको सबसे अच्छा इलाज देने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि जब वह अस्पताल लाई गई थी, तब भी छात्रा की हालत बहुत गंभीर थी।

ये भी पढ़ें: उड़ीसा में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराकर बस नाले में पलटी, 25 यात्री घायल

First published on: Jul 14, 2025 06:57 AM