Supermoon 2025: अंतरिक्ष की दुनिया की सबसे खूबसूरत और दुर्लभ खगोलीय घटना घटित होने वाली है. जी हां, सुपरमून देखने का मौका मिलने वाला है, जो 5 नवंबर 2025 दिन बुधवार को नजर आएगा. कार्तिक पूर्णिमा की रात को सुपरमून लगता है और इस दिन चंद्रमा अपने पूर्ण रूप में धरती के बेहद करीब होता है. इस वजह से 5 नवंबर की रात को चंद्रमा अपने मूल साइज से करीब 14 प्रतिशत ज्यादा बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार होगा. अपने इस रूप में चांद बेहद खूबसूरत होगा.
Don’t miss the biggest Full Moon of 2025! 🌕
— Star Walk (@StarWalk) November 2, 2025
On November 5, the Moon will shine brighter and look larger than usual — a true Supermoon moment. Step outside, look up, and enjoy the glow! pic.twitter.com/VyyW46kS9k
धरती-चंद्रमा के बीच की दूरी कितनी होगी?
खगोलविदों के अनुसार, इस बार 5 नवंबर की रात को चंद्रमा पृथ्वी से मात्र 356980 किलोमीटर यानी 221818 मील दूर होगा, जो साल 2019 के बाद धरती के सबसे निकट होगा. 5 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार, रात करीब 8 बजकर 49 मिनट पर चांद पर अपने चरम पर होगा और शाम 6 बजे के करीब सूर्यास्त के बाद धरती के पूर्वी क्षितिज से चंद्रमा उदित होगा. इसी दौरान चंद्रमा बड़ा और नारंगी रंग का होगा. दूसरी ओर, इसी दौरान साउदर्न टॉरिड्स उल्कापिंडों की बारिश भी होगा, जो शानदार संयोग होगा.
Three meteor showers and a glowing supermoon will make November a standout month for skywatchers. ☄️🌕 pic.twitter.com/kfh9cEMXJK
— AccuWeather (@accuweather) November 1, 2025
सुपरमून को क्यों कहा जाता है बीवर मून?
बता दें कि सुपरमून को बीवर मून भी कहते हैं. भारत में इसे सुपरमून कहा जाता है, लेकिन नॉर्थ अमेरिका में इसे बीवर मून कहा जाता है, क्योंकि नवंबर महीने में जमीन और पानी में रहने वाले जानवर बांध बनाते हैं और सर्दियों के लिए खाने का स्टॉक करते हैं. अफ्रीका में इसे ‘फ्रीजिंग मून’ कहते हैं. वहीं साल में 3 बार सुपरमून नजर आता है. पहला सुपरमून 7 अक्टूबर 2025 को दुनिया देख चुकी है और दूसरा सुपरमून 5 नवंबर 2025 को दिखने जा रहा है, वहीं तीसरा सुपरमून 4 दिसंबर 2025 को नजर आएगा.
Amazing view of the supermoon over the Almaty mountains.
— ViralRush ⚡ (@tweetciiiim) October 27, 2025
A supermoon occurs when a full or new moon is at its closest point to Earth. pic.twitter.com/vQgA1E0doA
भारत में कहां-कहां नजर आएगा सुपरमून?
सुपरमून या बीवर मून भारत में भी दिखाई देगा और इसे 5 नवंबर की शाम को सूर्यास्त के बाद देख सकेंगे. सुपरमून सारी रात रहेगा और 6 बजकर 49 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा. उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक सभी राज्यों में लोग इसे देख पाएंगे. उत्तर भारत में दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़ में करीब 6 बजे से अलसुबह तक सुपरमून रहेगा. पश्चिम भारत में मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर करीब 6:15 से सुपरमून दिखने लगेगा. पूर्वी भारत में कोलकाता, पटना, गुवाहाटी में करीब सवा 5 बजे से लोग सुपरमून को देख पाएंगे.
वहीं दक्षिण भारत में चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद में 6 बजे से सुपरमून रहेगा. हिमालयी क्षेत्रों जैसे शिमला, मनाली, लेह में साढ़े 5 बजे और अंडमान-निकोबार पोर्ट ब्लेयर में करीब 6 बजे से सुपरमून नजर आएगा. भारत के अलावा सुपरमून या बीवर मून नॉर्थ अमेरिका, न्यूयॉक, लॉस एंजिल्स, दक्षिण अमेरिका, साओ पाउलो, यूरोप, लंदन, पेरिस, दुबई, एशिया, टोक्यो, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, अफ्रीका और केप टाउन में भी नजर आएगा और हर देश के अनुसार सुपरमून के दिखने का समय भी अलग-अलग होगा.
Sky-watchers in Pakistan's Karachi gathered to witness the Harvest Supermoon, one of the year's largest and brightest celestial displays pic.twitter.com/Y4uH7XTXTG
— Reuters (@Reuters) October 7, 2025
क्या नंगी आंखों से देख सकेंगे सुपरमून?
अगर आसमान साफ हो तो सुपरमून को नंगी आंखों से देखा जा सकता है. दूरबीन से भी इसे देख सकते हैं, लेकिन अगर आसमान साफ हो तो दूरबीन के बिना सुपरमून देखने का अपना ही मजा है. कैमरे से इसकी तस्वीरें खींची जा सकती हैं. जहां रात के समय दिन होगा, वहां सुपरमून नजर नहीं आएगा. पहाड़ों या ऊंची इमारतों के कारण सुपरमून देखना मुश्किल हो सकता है. इसे खुले मैदान में या छत पर खड़े होकर देख सकते हैं. समुद्री बीच पर भी सुपरमून बिल्कुल साफ नजर आएगा, लेकिन शर्त आसमान साफ होने की है.










