No Relation between Corona vaccine and heart attack: कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में कोरोना की वैक्सीन लेने बाद लोगों को हार्ट अटैक आया? इस बात की भी चर्चा हो रही है।
इसको लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) भी एक अध्ययन करा रहा है। इसमें देश में युवा आबादी में कोरोना-19 रोधी टीकाकरण और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अध्ययन जारी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।
सुरक्षित है कोविशील्ड और कोवैक्सीन
वहीं, दिल्ली के सरकारी अस्पातल जीबी पंत में किए गए एक शोध से बता चला है कि कोरोना वायरस पर काबू पाने लिए इस्तेमाल कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों को हार्ट अटैक या फिर हार्ट अटैक के संभावित खतरों से कोई संबंध नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह अध्ययन अगस्त 2021 और अगस्त 2022 के दौरान किया गया। इसमें जीबी पंत अस्पताल में भर्ती 1578 मरीजों का डेटा इस्तेमाल किया गया। इसमें यह देखा गया है कि किस मरीज ने कब कोरोना रोधी टीका लिया? इसमें उम्र का भी ध्यान रखा गया।
इस शोध के बाद यह तय हो गया है कि देश में बनी कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों सुरक्षित हैं। इसके उलट शोध में यह सामने आया है, जिन्होंने कोरोना रोधी टीके लिए थे, उनमें हार्ट अटैक पड़ने की संभावना कम थी।
17 साल की लड़की की दर्दनाक मौत, हुई थी इस दुर्लभ बीमारी की शिकार
पूर्व में यह सवाल कई बार उठ चुका है कि क्या देश में कोरोनारोधी वैक्सीन लेने के बाद से लोगों की हार्ट अटैक से मौतें हो रही हैं? इसको लेकर आईसीएमआर भी एक अध्ययन कर रहा है। इसी रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।
युवतियों-महिलाओं के लिए मुसीबत बना यह डिवाइस, रहें अलर्ट वरना जिंदगी हो सकती है बर्बाद