आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग लोकेशन पर एनआईए की छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज सुबह से ही जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केंद्र शासित प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की। श्रीनगर, कुपवाड़ा, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुंछ, राजौरी और जम्मू-कश्मीर के अन्य जिलों में छापेमारी की जा रही है।
और पढ़िए – Manipur violence: सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा पर सुनवाई; सरकार ने बताए राज्य के ताजा हालात, कोर्ट ने 10 दिन में मांगी स्टेटस रिपोर्ट
National Investigation Agency is conducting searches at 15 locations in Jammu and Kashmir's Shopian (3), Anantnag (4), Budgam (2), Baramulla (1), Srinagar (2), Poonch (2), and Rajouri (1) districts in the Pakistan-backed terrorist conspiracy case. pic.twitter.com/qjB63i3nLy
— ANI (@ANI) May 9, 2023
---विज्ञापन---
2 मई को भी जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में हुई थी छापेमारी
सूत्रों ने कहा कि विभिन्न छद्म नामों से संचालित आतंकी समूहों द्वारा अपने पाकिस्तानी कमांडरों/संचालकों के इशारे पर रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित मामले से संबंधित छापेमारी की जा रही है। बता दें कि इससे पहले 2 मई को भी जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में 12 लोकेशन पर छापेमारी की गई थी।
2 मई को जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल क्षेत्र, मध्य और दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली थी। जानकारी दी गई थी कि छापेमारी आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश का पता लगाने के लिए टेरर नेटवर्क और अन्य मामलों पर एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा हैं।
और पढ़िए – Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक चुनाव में किसे मिलेगी ‘बजरंगबली’ की संजीवनी, यहां देखें स्पेशल रिपोर्ट
श्रीनगर में आज केंद्रीय गृह सचिव सुरक्षा समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता
केंद्रीय गृह सचिव आज श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पर महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों ने कहा कि शीर्ष खुफिया अधिकारी, पुलिस, अर्धसैनिक बल के प्रमुख, निदेशक आईबी श्रीनगर में आगामी जी20 बैठक के मद्देनजर आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। बैठक में जी20 सुरक्षा के अलावा अमरनाथ यात्रा सुरक्षा और पुंछ, राजौरी हमले की स्थितियों पर भी चर्चा की जाएगी।