---विज्ञापन---

NIA की आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बड़ी कार्रवाई, 60 से ज्यादा संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी

NIA Raids 60 Locations In Andhra Pradesh Telangana Naxal Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वामपंथी उग्रवाद (LWE), नक्सली मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 60 से संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों राज्यों में संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर अभी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 2, 2023 10:13
Share :
NIA raids 60 locations in Andhra Pradesh Telangana Naxal case

NIA Raids 60 Locations In Andhra Pradesh Telangana Naxal Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वामपंथी उग्रवाद (LWE), नक्सली मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 60 से संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों राज्यों में संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है। खुफिया इनपुट के बाद आज सुबह से ही NIA की अलग-अलग टीमों ने राज्य पुलिस बलों के साथ संयुक्त अभियान में छापेमारी शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र के गुंटूर, नेल्लोर, तिरूपति में रेड जारी

NIA के एक शीर्ष सूत्र ने ANI को बताया कि नक्सली मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल 60 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के गुंटूर, नेल्लोर और तिरूपति जिलों में की गई।

सूत्रों के मुताबिक, जिन संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की गई है, उनके नक्सली समर्थकों के साथ संबंध होने का शक है। इससे पहले 9 सितंबर को NIA ने अगस्त 2023 के एक मामले के संबंध में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में छापे और तलाशी की थी। इस दौरान विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन की बरामदगी की गई थी।

---विज्ञापन---

इससे पहले जून महीने में कोठागुडेम के चेरला मंडल में तीन आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन जब्त होने के बाद एनआईए ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

https://www.youtube.com/watch?v=06H2nJnuyyM

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Oct 02, 2023 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें