श्रीनगर के मुगल रोड पर एक गाड़ी खाई में जा गिरी, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जख्मी हो गए। पनार इलाके के पास बोलेरो के साथ हादसा हो गया, जिसमें 8 लोग सवार थे। सभी लोग धरहाल राजौरी के रहने वाले हैं। बाद में स्थानीय लोग और पुलिस दल मौके पर पहुंचे और पांच बच्चों समेत 6 घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नमस्कार, 12 जुलाई की खबरों में आपका स्वागत है। सुप्रीम कोर्ट ने ED की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अहम फैसला सुनाया। AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में हाई कोर्ट ने आरोपी बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी। केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने की घोषणा की। इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि पिछले 10 सालों में आपकी सरकार ने हर दिन संविधान हत्या दिवस मनाया है। बीजेपी-आरएसएस संविधान को खत्म कर मनुस्मृति लागू करना चाहती है, ताकि दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर हमला किया जा सके। इसीलिए बीजेपी-आरएसएस संविधान के पवित्र शब्द में हत्या शब्द जोड़कर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रही है।
यूपी के बुलंदशहर में घुड़चढ़ी से पहले दूल्हे को सांप ने काट लिया, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे की प्रवेश द्वार के दौरान मौत हो गई। दूल्हे बारात गुरुवार रात को गई थी। पेशाब करने के दौरान सांप ने उसे डस लिया। डिबाई के गलिबपुर गांव में यह घटना घटी।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और शरद पवार की मुलाकात पर पार्टी नेता रोहित पवार ने कहा कि चर्चा पूरी तरह से परिवार और दोस्तों पर आधारित थी, और कुछ नहीं। दीदी (ममता बनर्जी) शरद पवार को लंबे समय से जानती हैं। उनके बहुत अच्छे पारिवारिक संबंध हैं। यह एक पारिवारिक यात्रा थी।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संविधान हत्या दिवस के विरोध में ट्वीट किया और कहा कि अब से हर साल 8 नवंबर को भारत के लोग 'आजीविका हत्या दिवस' के रूप में मनाएंगे। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी होगा। आपको बता दें कि 8 नवंबर के दिन मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था।
अब से हर साल 8 नवंबर को भारत के लोग "आजीविका हत्या दिवस" के रूप में मनाएंगे। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी होगा। pic.twitter.com/SBROVFQwG5
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 12, 2024
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुंबई में कहा कि मैं चुनाव के दौरान उद्धव के लिए प्रचार करने के लिए निश्चित रूप से महाराष्ट्र आऊंगी।
#watch मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं चुनाव के दौरान उद्धव जी के लिए प्रचार करने के लिए निश्चित रूप से महाराष्ट्र आऊंगी।'' pic.twitter.com/SazCylwjT3— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024केंद्र सरकार द्वारा 1975 के आपातकाल की याद में 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित करने पर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि देखो कौन बोल रहे हैं ये बात? उन्होंने संविधान को नष्ट कर दिया है। उन्हें अपने सामने एक दर्पण रखना चाहिए। कुछ साल पहले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की घोषणा की गई थी, लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं। भारत के लोग अब आपके 'जुमलों' में नहीं फंसेंगे।
#watch | On June 25 to be observed as Samvidhan Hatya Divas, JD(U) leader KC Tyagi says, "We appreciate this decision of the Centre government...I had gone to jail during the Emergency..." pic.twitter.com/s4On4wST6T
— ANI (@ANI) July 12, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि 25 जून 1975 वह काला दिवस था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तानाशाही मानसिकता ने हमारे संविधान में निहित लोकतंत्र की हत्या कर देश पर 'आपातकाल' थोपा था। केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ष 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
BJP National President JP Nadda says, " The central government has decided to celebrate 25th June every year as 'Samvidhan Hatya Diwas'....I express my gratitude to the Prime Minister for this decision which will remind us of the importance of democracy every year." pic.twitter.com/JwK3KuLI6D
— ANI (@ANI) July 12, 2024
केंद्र सरकार द्वारा 1975 के आपातकाल की याद में 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित करने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, हर रोज संविधान की हत्या हो रही है।
#watch | On govt to observe June 25, the day Emergency was declared, as Samvidhaan Hatya Diwas, Congress leader Pramod Tiwari says, "...Since the day Modi govt has come to power, the Constitution is being murdered everyday.....PM Modi's tenure will be known as 'Samvodhan Hatya… pic.twitter.com/792S86PsSh— ANI (@ANI) July 12, 2024केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया। इसके तहत हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाया जाएगा। 1975 में इसी दिन इमरजेंसी लगी थी। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण कराएगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।
केंद्र में अपनी उम्मीदवारी के दावों की जांच के लिए समिति बनाए जाने पर प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने कहा कि मुझे मीडिया से कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। मैं अपना पक्ष कमेटी के सामने रख दूंगी।
#watch वाशिम, महाराष्ट्र: केंद्र में अपनी उम्मीदवारी के दावों की जांच के लिए समिति बनाए जाने पर प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने कहा, "मुझे मीडिया से कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। मैं अपना पक्ष कमेटी के सामने रख दूंगी।" pic.twitter.com/ZoQeYOs2mC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए उन पर कुछ शर्तें लगाईं, जिनमें यह भी शामिल है कि अंतरिम रिहाई की अवधि के दौरान वह मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 आंकी गई है। वहीं भूकंप का असर उत्तर कश्मीर के कई हिस्सों में पड़ा। अचानक धरती हिलने से लोगों में दहशत भी फैल गई। वे तुरंत बच्चों को लेकर घरों के बाहर दौड़े। ऑफिसों में भी लोग निकल कर बाहर सड़क पर आ गए।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आसमानी बिजली गिरने से 20 से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना भागीरथपुर हाई स्कूल, डोमकल, मुर्शिदाबाद में हुई है। रोजाना की तरह छात्र स्कूल आए और कक्षाएं चल रही थीं कि अचानक बिजली गिर गई। घायल छात्रों को डोमकल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 छात्रों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।
मध्य प्रदेश के बैतूल में आज एक शादी के पंडाल में करंट फैल गया। दूल्हे सहित घोड़ी करंट की चपेट में आए। दूल्हे ने घोड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। करंट का तेज़ झटका लगने से घोड़ी की मौके पर मौत हो गई। घोड़ी को पकड़कर खड़े तीन युवकों को भी करंट लगा। बारात पहुंचने के समय हादसा हुआ। मुलताई के सांवरिया मैरिज लॉन में बीती रात घटना हुई। घोड़ी मालिक ने लॉन संचालक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया। मुलताई थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी
हाथरस भगदड़ कांड के खिलाफ दर्ज जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने की इजाजत दी। हादसा गत 2 जुलाई को हुआ था। सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे की जांच कराने के लिए कमेटी गठित करने की मांग की गई है।
जालंधर पुलिस ने श्री खड़ूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को आइस ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार हरप्रीत सिंह गिरफ्तारी होने की पुष्टि जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने की है। उन्होंने कहा कि जल्द हम मीडिया के साथ जानकारी सांझा करेंगे। हरप्रीत से आइस ड्रग्स बरामद हुई है। फिलहाल नशा कितना पकड़ा गया है, अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।
अरुणाचल प्रदेश में पहाड़ी खिसकने से जवान की मौत हो गई है। पहाड़ी के नीचे दबने से सेना के जवान शिवम की मौत हुई। शिवम का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंचे। शिवम पंजाब से बटालियन के साथ गया था।शिवम दोघट थाना क्षेत्र के गढ़ी कांगरान गांव का रहने वाला था।
कर्नाटक के कोलार में गुरुवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक लॉरी ने यात्री बस को टक्कर मार दी। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई और 15 लोग घायल हुए हैं। हादसा कोलार के पास नरसापुर में हुआ। बस बेंगलुरु से तिरुपति की ओर जा रही थी। यात्री बस के परखच्चे उड़ गए हैं और सड़क पर कागजात बिखरे हुए हैं। लोगों के मुताबिक, ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा हुआ।
महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई शहरों में अगले 3 से 4 घंटों में भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से आज सुबह करीब 8 बजे यह चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 से 4 घंटे खतरनाक हो सकते हैं। भारी बारिश हो सकती है, इसलिए लोग घरों के अंदर ही रहें।
बिहार में बिजली की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में इतनी जानें गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गत 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के खिलाफ दर्ज जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में 5 सदस्यीय कमेटी बनाने की मांग की गई है। याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने यह याचिका दाखिल की है। उनकी याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार को घटना पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने और अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य के खिलाफ उनकी लापरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। साथ ही, इसमें यह भी मांग की गई है कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन भी बनाई जाए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुरक्षित रखा गया फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में पढ़ा जाएगा। याचिका में अरविंद केजरीवाल ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी और लिए गए रिमांड को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच फैसला सुनाएगी, जिन्होंने गत 17 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।