हरियाणा में पहले ही सियासी संकट से जूझ रही भाजपा सरकार को एक और झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता सूरजपाल अम्मू ने पार्टी को अलविदा कह दिया।
News24 Latest News in Hindi: नमस्ते, News24 की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज सबसे पहले लोकसभा चुनाव 2024 की बात करते हैं, जिसके चौथे फेज की वोटिंग 13 मई को होगी। 4 दिन बाकी हैं और चुनाव प्रचार जोरो-शोरों पर चल रहा है। भाजपा का चुनावी अभियान अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आज उन्होंने झारखंड के पलामू में जनसभा की।
वहीं बैतूल लोकसभा सीट के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा। इसके अलावा आज देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर दिल्ली में मुलाकात करेंगे। IPL के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बने इंटरनेशनल स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
डीआरआरई मुंबई जोनल युनिट ने मुंबई के हवाई अड्डे पर कोटे डिवोर एक युवक से 1468 ग्राम कोकीन वाले 7 कैप्सूल बरामद किए। जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपए थी। राजस्व अधिकारियों की पूछताछ में युवक ने बताया कि भारत में तस्करी के लिए वह नशीली दवाओं वाले कैप्सूल की तस्करी करता था।
https://twitter.com/ANI/status/1788566525961482548
आपत्तिजनक पोस्ट मामले में बेंगलुरु पुलिस लगातार समन भेज रही है। बुधवार को पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया था वहीं आज कर्नाटक भाजपा के सोशल मीडिया हेड पुलिस ने समन भेजा है।
हरियाणा में भाजपा की सरकार में सहयोगी रह चुके जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर बहुमत परीक्षण की मांग की है। ऐसी खबरें हैं कि दुष्यंत कांग्रेस और निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।
हरियाणा में भाजपा की सरकार में सहयोगी रह चुके जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को राज्यपाल को पत्र लिखकर बहुमत परीक्षण की मांग की है। ऐसी खबरें हैं कि दुष्यंत कांग्रेस और निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।
तमिलनाडु के शिवकाशी जिले के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई। विरुधुनगर के कलेक्टर जयसेलन यह जानकारी मीडिया को दी।
https://twitter.com/ANI/status/1788535285833138545
विपक्ष के नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के सचिव शादी लाल कपूर ने 10 मई को हरियाणा राजभवन को पत्र लिखकर राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।
आबादी को लेकर पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज हिंदुओं की आबादी सरकारी आकड़ों के मुताबिक 79% है लेकिन अप्रत्यक्ष 70% पर आ गई है। मुसलमानों की आबादी 8% से बढ़कर 14 - 15% पर पहुंच गई और गैर सरकारी आंकड़े 20% से अधिक है। इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। बिहार में आरजेडी और कम्युनिस्ट जिम्मेदार है। इन्होंने वोट बैंक की राजनीति की। ये भारत के लोकतंत्र के लिए खतरा है। पाकिस्तान में हम 22% थे घटकर 1% से नीचे चले आए।
#watch बेगूसराय, बिहार: आबादी को लेकर पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "आज हिंदुओं की आबादी सरकारी आकड़ों के मुताबिक 79% है लेकिन अप्रत्यक्ष 70% पर आ गया है। मुसलमानों की आबादी 8% से बढ़कर 14%-15% पर पहुंच गई और गैर सरकारी आंकड़े 20%… pic.twitter.com/rO6QTmlVPf— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024
हरियाणा में भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। कांग्रेस विधायक दल ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार बहुमत खो चुकी है। इसलिए राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जाती है। राष्ट्रपति शासन लागू करके जल्द चुनाव करवाएं।
बिग ब्रेकिंग गरियाबंद
मूठभेड़ में एक पुरुष नक्सली ढेर
गरियाबंद जिले के लगे ओडिसा सीमा पर हुआ मुठभेड़
शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा के जंगल से लगे सीमा पर हुई मुठभेड़
नवरंगपुर पुलिस व ओडिसा एस ओ जी ने किया कार्यवाही
नक्सली होने की सूचना पर बीती रात ऑपरेशन पर निकली थी टीम
कई राउंड गोलियां चलने के बाद सीजी सीमा की ओर भागे नक्सली
दैनिक उपयोगी व विस्फोट के कई सामान भी हुए जप्त
अभी भी मौके पर मौजूद है जवान
तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि ED ने चार्जशीट दाखिल करने की घोषणा कर दी है। ED ने दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल को आरोपी बनाया है और कल चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। कल ही सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। ED ने केजरीवाल को घोटाले का सरगना और मुख्य साजिशकर्ता बताया है।
पुर्तगाल से गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने एक और लग्जरी कार डीलर से 5 करोड़ एक्सटॉर्शन मनी मांगी है। वेस्ट दिल्ली के एक और लग्जरी कार डीलर को गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने धमकी दी। गैंगस्टर ने मंगलवार के दिन कॉल करके कार स्ट्रीट नामक शोरूम के मालिक को धमकाया।
सूत्रों के मुताबिक, शोरूम वेस्ट दिल्ली के नारायण इलाके में है। मालिक सेकेंड हैंड लग्जरी गाड़ियों की सेल परचेज का काम करते हैं। एक्सटॉर्शन मनी नहीं देने पर कहा गया है कि जैसे Fusion Cars के मालिक के शोरूम पर फायरिंग की है, वैसे तेरे शोरूम पर फायरिंग करेंगे।
22 साल का गैंगस्टर हिमांशु भाऊ पुर्तगाल में छिपा हुआ है। सोमवार के दिन Fusion Cars शोरूम पर हिमांशु भाऊ के शूटरों ने 15 से ज्यादा राउंड फायर किए थे और शोरूम मालिक से 5 करोड़ एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी।
बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के प्रमुख मोरन मोर अथानासियस योहान (पूर्व में केपी योहन्नान) का आज निधन हो गया। मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के डलास में सुबह की सैर के दौरान एक कार ने उन्होंने टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद 74 वर्षीय धर्माध्यक्ष टेक्सन शहर के एक अस्पताल में ICU में थे।
I am pained by the passing away of the Metropolitan of Believers Eastern Church, Moran Mor Athanasius Yohan. He will be remembered for his service to society and emphasis on improving the quality of life of the downtrodden. My thoughts are with his family and all devotees of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2024
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपना चुनाव नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने कहा कि मैं आज अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। मंडी के लोगों के साथ मेरा पुराना जुड़ाव है। मैं इस रिश्ते को आगे बढ़ाऊंगा। हम केवल विकास के बारे में बात करेंगे। हम प्राकृतिक आपदा के दौरान यहां के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े थे। मैं वादा करता हूं कि मंडी में स्मार्ट सिटी विकसित की जाएगी।
VIDEO | Here what Congress candidate from Himachal Pradesh's #mandi Lok Sabha seat Vikramaditya Singh (@VikramadityaINC) said ahead of filing his nomination from the constituency."I will be filing my nomination today. I have a long association with people of Mandi and will take… pic.twitter.com/PWGMT09bPL
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2024
चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। शिअद के लोकसभा प्रत्याशी हरदीप सिंह बुलटेरा आप में शामिल हो गए हैं। उन्हें भगवंत मान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। हरदीप बुलटेरा और उनके समर्थक ने शिअद छोड़ी है। हरदीप सिंह बुलटेरा 3 बार पार्षद और सीनियर डिप्टी मेयर रह चुके हैं।
हरदीप सिंह के शामिल होने से इंडिया एयरलाइंस को चंडीगढ़ में बड़ा फायदा होगा।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह एक स्कूल में भीषण आग लग गई। स्कूल में समर कैंप चल रहा था, लेकिन अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई और बच्चे फंस गए। लोगों ने तुरंत बचाव अभियान चलाते हुए बच्चों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से स्कूल में आग भड़की। स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग की गाड़ी ने स्कूल में लगी आग पर काबू पाया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर की है।
आंध्र प्रदेश में NTR जिला पुलिस ने गरिकापाडु चेक पोस्ट पर साढ़े 8 करोड़ रुपये कैश जब्त किए है। पैसे पाइप से लदी लॉरी में पाए गए और 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। यह पैसा हैदराबाद से गुंटूर ले जाया जा रहा था। जग्गैयापेट सर्कल के इंस्पेक्टर चंद्र शेखर ने बताया कि पैसा जांच टीमों को सौंपा जाएगा। आगे की कार्रवाई चुनाव आयोग के अधिकारी और फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की जाएगी।
#watch | Andhra Pradesh: NTR district police seized Rs 8 crores cash at the Garikapadu check post in NTR district. The money was discovered in a pipe-loaded lorry in a separate cabin and two individuals have been detained. The money was being transported from Hyderabad to Guntur.… pic.twitter.com/Sqmpq9EIdc
— ANI (@ANI) May 9, 2024
पाकिस्तान के ग्वादर में आतंकियों ने 7 मजदूरों की जान ले ली है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात ग्वादर में एक आतंकवादी हमले में 7 श्रमिक मारे गए। आतंकवादियों ने ग्वादर के सरबंद में फिश हार्बर जेट्टी के पास रेजिडेंशियल क्वार्टरों पर हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की। फायरिंग में क्वार्टर में सो रहे मजदूर मारे गए। वहीं एक मजदूर गंभीर घायल हुआ है।
पाकिस्तान में लाहौर एयरपोर्ट पर आज भीषण आग लग गई, जिस वजह से यात्रियों में अफरा तफरी मची। आनन फानन में लाउंज खाली कराया गया। वहीं नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। कई फ्लाइट अपने तय समय से लेट चल रही हैं और हज यात्रियों की फ्लाइट भी डिले कर दी गई है।
Lahore airport fire: International, Hajj flights delayedRead @ANI Story | https://t.co/VepFgc49EW#lahore #pakistan #lahoreairport #fire pic.twitter.com/BXJpDeNqVS
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2024
बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। कुशीनगर और देवरिया से लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज की वोटिंग के बीच बसपा ने यह सूची जारी की है और नामांकन भरकर प्रचार करने के निर्देश भी अध्यक्ष मायावती ने दिए हैं।
Uttar Pradesh: Bahujan Samaj Party (BSP) releases a list of two candidates for the upcoming Lok Sabha elections. #loksabhaelections2024 pic.twitter.com/h9IU0abY96
— ANI (@ANI) May 9, 2024
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आज सुबह 2 छात्र गुट आपस में भिड़ गए। उनके बीच हुई मारपीट और फायरिंग में एक छात्र के घायल होने की खबर है। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी, लेकिन पुलिस ने एक्शन लेते हुए 2 छात्रों को हिरासत में लिया है। घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यूनिवर्सिटी के एस नॉर्थ हाल में टकराव हुआ।
उत्तर प्रदेश के चंदौली में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई है। सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा हुआ। मरने वालों में बच्चा भी शामिल है। CM योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों से अपनी संवदेना जताई और निर्देश दिए कि पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath takes cognisance of the incident and expresses condolences to the bereaved families. He has directed officials to reach the spot at the earliest and expedite relief measures. https://t.co/wa9nIR8xQ1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2024
मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में बने हमीदिया अस्पताल ने चमत्कार किया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने दुलर्भ बीमारी से पीड़ित शख्स का ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचाई है। मरीज के फियोक्रोमोसाइटोमा या फेयोक्रोमोसाइटोमा एड्रीनल ग्रंथि में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था, जो एक दुर्लभ बीमारी है।
हमीदिया अस्पताल के डाॅक्टरों ने फियोक्रोमोसाइटोमा न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। मरीज पिछले 5 साल से सिर दर्द, घबराहट और दिल की धड़कन तेज हो जाने जैसी समस्याओं से जूझ रहा था। मरीज का सीटी स्कैन किया तो ट्यूमर का पता चला, जिसका समय रहते इलाज किया गया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रिपल मर्डर हुआ है। एक कमरे में पति-पत्नी और उनकी 2 साल की बेटी की लाश मिली है। उरगा थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कोकरीचोली की घटना है। मृतकों की पहचान जयराम रजक उसकी पत्नी सुजाता रजक के रूप में हुई है। घटना स्थल पर पहुंच कर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
भाजपा के मध्य प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का आज निधन हो गया। उनका निधन सीवियर कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। उन्होंने इंदौर में आखिरी सांस ली और आज शाम इंदौर में ही उनका अंतिम संस्कार होगा। गोविंद मालू खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष और प्रदेश मीडिया प्रभारी रह चुके हैं।