News Bulletin: सुप्रभात! आपका दिन शुभ रहे, शुरुआत करते हैं अब तक की बड़ी खबराें से। मंगलवार को देश-दुनिया में कई बड़े घटनाक्रम खासे चर्चा का विषय बने। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हमास के साथ चल रहे युद्ध के ताजा हालात पर बात की। इसी के साथ दोनों देशों के बीच समुद्री यातायात की सुरक्षा पर भी अपने विचार रखे। भारत के स्वदेशी सैन्य उपकरणों के विस्तार के प्रयासों को मंगलवार को बल मिला है। हमारी वायुरक्षा प्रणाली आकाश की तकनीक को खरीदने में कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। इन खबरों जरा विस्तार से पढ़ें…
इजराइल के PM से फोन पर की मोदी ने बात, समुद्री यातायात पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की, जिस दौरान नेतन्याहू ने मोदी को हमास के साथ चल रही जंग के बीच ताजा हालात के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं साझा कीं। नरेंद्र मोदी ने प्रभावित लोगों के लिए निरंतर मानवीय सहायता की जरूरत पर बल दिया, वहीं कूटनीति के माध्यम से सभी बंधकों की रिहाई के साथ-साथ संघर्ष के जल्द ही शांतिपूर्ण समाधान पर भी जोर दिया।
Had a productive exchange of views with PM @netanyahu on the ongoing Israel-Hamas conflict, including shared concerns on the safety of maritime traffic. Highlighted India’s consistent stand in favour of early restoration of peace & stability in the region with continued…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2023
---विज्ञापन---
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक
नई दिल्ली: मंगलवार को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक हुई। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की बात सामने आई। हालांकि सीताराम येचुरी ने इस बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात मैंने नहीं सुनी। इसके अलावा मीटिंग में सीट शेयरिंग पर भी बात सामने आई। वहीं 141 सांसदों के निलंबन पर गठबंधन ने फैसला लिया है कि इसके खिलाफ 22 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।
भारतीय मिसाइल टेक्नोलॉजी ‘आकाश’ में कई देशों ने दिखाई रुचि
भारत के सैन्य उपकरणों का विस्तार करने के प्रयासों को उस वक्त बल मिलता नजर आया, जब फिलीपींस, ब्राजील और मिस्र समेत कई देशों ने हमारी वायुरक्षा मिसाइल प्रणाली ‘आकाश’ की खरीद में रुचि दिखाई। हालांकि इससे पहले यह सिस्टम आर्मेनिया को मिसाइलें बेचकर 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का ऑर्डर हासिल कर चुका है। ताजा डील के बारे में भारतीय रक्षा अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अगले कुछ महीनों में आर्मेनिया को डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। इसी बीच ब्राजील, मिस्र और फिलीपींस समेत कई देशों ने आकाश मिसाइल प्रणाली में दिलचस्पी दिखाई है।
Video: Indigenous Akash missile system destroying 4 targets simultaneously https://t.co/D1w2tqY6LN pic.twitter.com/Igvz13EIic
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) December 17, 2023
NOC नहीं लेने पर CBSE ने मणिपुर के 25 स्कूलों की मान्यता को किया रद्द
CBSE Affiliation cancel Manipur 25 Schools, नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को मणिपुर के 25 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। हालांकि इसके लिए राज्य सरकार का ढीला रवैया भी सामने आया। इसकी पुष्टि करते हुए मणिपुर के शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा है कि राज्य सरकार ने इन स्कूलों को एनओसी जारी नहीं किया। फिलहाल सीबीएसई से मान्यता वापस हासिल करने के लिए प्रयास जारी है। यहां इस मामले में ध्यान देने वाली बात यह भी है कि किसी राज्य के बोर्ड के अधीन चल रहे स्कूलों को केंद्रीय बोर्ड से मान्यता हासिल करने से पहले अपनी सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी होता है।
Twenty-five schools in Manipur have lost their CBSE affiliation after the state government flagged to the central board that it had not given no-objection certificates to the schools
#CBSE #ManipurSchool pic.twitter.com/dHUA9etLbR— Khursheed Baig (@khursheed_09) December 19, 2023
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से अपने नाम किया
वन डे क्रिकेट के तीन मैचों की सीरिज में मंगलवार को इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि भारत ने भी इससे पहले का मैच 8 विकेट से ही जीता था। आज के मैच के बाद दोनों देशों की टीमों में यह सीरिज 1–1 से ड्रॉ हो गई है। अब हर किसी की नजर 21 दिसंबर को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने के लिए प्रस्तावित आखिरी मुकाबले पर है।
राजस्थान के CM के साथ एक ही दिन में दो हादसे, बाल-बाल बचे
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Accident, जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजन लाल शर्मा मंगलवार को भरतपुर स्थित अपने घर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया, वहीं इसके बाद मथुरा के गिरिराज गोवर्धन धाम भी पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया, वहीं आज भजन लाल के काफिले के साथ दो हादसे भी हो गए। पहला हादसा दौसा जिले में उस वक्त हुआ, जब वह घर जा रहे थे। इस दौरान गाड़ियां आपस मे टकरा जाने से चार भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। इसके बाद दूसरा हादसा मथुरा जाते वक्त भरतपुर पूंछरी में हुआ, जहां मुख्यमंत्री की खुद की गाड़ी सड़क से उतरकर नाले में जा धंसी। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए।
BREAKING: Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma narrowly escaped an accident in Bharatapur. His automobile slid into a sewer, but he was unharmed. He had to be transferred to a separate vehicle.pic.twitter.com/D2XYYN2502
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 19, 2023