News Bulletin: आपका दिन शुभ हो। सोमवार को कई बड़ी घटनाएं सुर्खियों में रहीं। ब्रिटेन के पूर्व PM डेविड कैमरन की सरकार में वापसी हो गई है तो वहीं म्यांमार में एयर स्ट्राइक के बाद 2000 लोग मिजोरम में प्रवेश कर गए हैं। महादेव एप मामले में बॉलीवुड एक्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इधर, अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
डेविड कैमरन की सरकार में वापसी
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की एक बार फिर सरकार में वापसी हुई है। ब्रिटेन की सियासत में करीब 7 साल उनकी वापसी हुई। सोमवार को वह विदेश सचिव के रूप में लौटे। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अगले साल आम चुनाव होने के कारण अपनी शीर्ष टीम में बदलाव किया है। उन्होंने मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। सुएला पर फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी बरतने आरोप लगा था।
Today we have built a united team ready to deliver the changes this country needs for the long term.
Professionalism, integrity and experience – this is a team that will be bold in making the right decisions for our great country, not the easy ones. pic.twitter.com/5smHSH0sI7
---विज्ञापन---— Rishi Sunak (@RishiSunak) November 13, 2023
म्यांमार से मिजोरम आए 2000 लोग
इधर, भारत-म्यांमार सीमा से लगे सीमावर्ती इलाकों में म्यांमार सेना के ताजा हवाई हमले के बाद लगभग 2000 लोगों ने मिजोरम में एंट्री ले ली है। हमले से प्रभावित कई नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर मिजोरम के चम्फाई जिले में प्रवेश कर गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#Mizoram_becomes_shelter_for_illegal_Myanmaris#High alert around Mizoram border after gunfight between #Myanmar_army, rebel outfits.#Aizawl: High alert was sounded by authorities in Mizoram’s Champhai district after heavy gunfight took place between Myanmar army and rebel… pic.twitter.com/rjiIAg21KA
— Narendra Khuman (@NorendroKh15071) November 13, 2023
ईडी की एफआईआर में अभिनेता साहिल खान का नाम
महादेव एप मामले में अब बॉलीवुड एक्टर्स पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। ईडी की एफआईआर में अभिनेता साहिल खान का नाम भी शामिल है। 7 नवंबर को मुंबई पुलिस ने महादेव बुक ऐप के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभ सोनी के सहित 31 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। कहा जा रहा है कि एफआईआर में साहिल खान का नाम 26वें नंबर पर है।
प्रेस वक्तव्य:
10 करोड़ से अधिक परिवारों को देंगे श्रीराम जन्मभूमि का निमंत्रण: @AlokKumarLIVEनई दिल्ली। नवंबर 13, 2023। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने आज कहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आह्वान पर अयोध्या में आगामी… pic.twitter.com/2Ypu6mYZZi
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) November 13, 2023
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 22 जनवरी की तारीख तय
अयोध्या में बना रहे राम मंदिर को लेकर तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है। जानकारी के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद देश-विदेश से लगभग 10 करोड़ से अधिक परिवारों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगा। इस दिन अयोध्या में बना रहे रामलला के मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
Gangwar spreads in Canada. "Brothers Keeper" gang leader Harpreet Singh Uppal and his son killed in south Edmonton; suspects and vehicle featured in police video. In Toronto, Gangster Parmvir Chahil of the "United Nations" group also reported dead. pic.twitter.com/sllEyq4S3f
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 13, 2023
हरप्रीत सिंह उप्पल के मर्डर का सीसीटीवी वीडियो जारी
कनाडा पुलिस ने एडमॉन्टन में भारतीय मूल के गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उप्पल और 11 साल बेटे की गोली मारकर हत्या से जुड़े संदिग्धों की वीडियो और तस्वीरें जारी कर दी हैं। पुलिस ने उप्पल की पहचान नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल हाई लेवल गैंग मेंबर के रूप में की है। उप्पल ‘ब्रदर्स कीपर’ गिरोह के सहयोगी के रूप में काम करता था। यह हत्या खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के मर्डर के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच हुई थी।