---विज्ञापन---

देश

दिग्गज खिलाड़ी के सामने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का मजाकिया अंदाज, बोले- ‘मैंने PM मोदी से टेस्ट जीत का जिक्र नहीं किया’

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच प्रेस वार्ता के दौरान हंसी मजाक भी हुई। जोकि क्रिकेट से जुड़ी थी। आइये जानते हैं लक्सन ने इस दौरान क्या कुछ कहा?

Updated: Mar 18, 2025 08:45
PM Modi and Newzeland Prime Minister
PM Modi and Newzeland Prime Minister

न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रायसीना डायलाॅग में भी हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिला। उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय प्रधानमंत्री के सामने भारत में न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज जीतने की बात का जिक्र नहीं किया। उनकी यह बात सुनकर पीएम मोदी और मौजूद अन्य लोग भी हंसने लगे।

पीएम मोदी ने हमारी हार का जिक्र नहीं किया

न्यूजीलैंड के पीएम ने कहा कि अच्छा हुआ पीएम मोदी ने चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम की जीत का जिक्र नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं कि पीएम मोदी ने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की चैपिंयस ट्राॅफी में हुई हार का जिक्र नहीं किया और मैंने भी भारत में न्यूजीलैंड की टेस्ट जीत का मुद्दा नहीं उठाया। इसे ऐसे ही रहने देते हैं। इसके बाद पीएम मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगे। इस वाक्ये के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राॅस टेलर भी वहां मौजूद थे।

---विज्ञापन---

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के बीच अहम बैठक हुई। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड में सक्रिय भारत विरोधी खालिस्तानियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की सरकार भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।

क्या आज के दौर में औरंगजेब पर चर्चा की जरूरत है?

View Results

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को दिया खास तोहफा, उठाया गया SFJ का मुद्दा

खालिस्तानी तत्वों पर हुई बात

इस पर बात करते हुए विदेश सचिव जयदीप मजूमदार ने कहा कि न्यूजीलैंड के पीएम से खालिस्तान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। जयदीप मजूमदार ने कहा कि हम अपने मित्र देशों को समय-समय पर भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर सचेत करते हैं। ये तत्व अक्सर स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति और अन्य लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं का दुरुपयोग कर आतंकवाद का महिमामंडन करते हैं। विदेश सचिव ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड सरकार ने इन चिंताओं को पहले भी गंभीरता से लिया है, इस बार उन्होंने पर इस पर ध्यान दिया है। दोनों देशों ने इस मुद्दे पर आपसी सहमति जताई है।

ये भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में 4000 करोड़ का शराब घोटाला! SIT की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

First published on: Mar 18, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें