---विज्ञापन---

New Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानिए- रूट और किराया

New Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मुंबई-पुणे-सोलापुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की। मुंबई-पुणे-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस रूट सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी, जबकि यह सोलापुर से सुबह […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 11, 2023 12:28
Share :

New Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मुंबई-पुणे-सोलापुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की।

मुंबई-पुणे-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस रूट

सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी, जबकि यह सोलापुर से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। यह बुधवार को सीएसएमटी से और गुरुवार को सोलापुर से नहीं चलेगी।

---विज्ञापन---

दूरी और समय

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की वाणिज्यिक राजधानी और प्रमुख कपड़ा शहर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। यह दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और सोलापुर में सिद्धेश्वर, सोलापुर के पास अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा की सुविधा भी प्रदान करेगी। जबकि मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेनें मुंबई-सोलापुर मार्ग को कवर करने में 7 घंटे 55 मिनट का समय लेती हैं, वंदे भारत सेवा दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी स्टेशनों पर रुकने के बाद भी इसे साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी।

और पढ़िए मुंबई: वंदे भारत का सौगात देने गए पीएम मीदी, संस्कृत गीत गा लड़की ने किया स्वागत, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

वंदे भारत एक्सप्रेस टिकट की कीमत

सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया चेयर कार के लिए 1,000 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,015 रुपये होगा, जबकि खानपान के साथ दो वर्गों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा।

और पढ़िए Tripura Assembly Elections: पीएम मोदी आज त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, 13 को आएंगे

एक नहीं दो वंदे भारत ट्रेन चलीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, एक मुंबई और सोलापुर के बीच और दूसरी मुंबई और शिरडी के बीच। उद्घाटन समारोह मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित थे

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 10, 2023 05:22 PM
संबंधित खबरें