भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने 1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालने पर लगने वाले शुल्क में बदलाव किया है। मुफ्त मंथली लिमिट पूरी होने के बाद, ग्राहकों को अब ATM पर हर दिन 23 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, आज से दूध की कीमत में भी बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। वहीं, RBI द्वारा राज्य के सभी लोकल बैंकों को एक साथ मिलाकर बड़ा बैंक बनाने का प्लान बनाया गया है। जानिए आज से और क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेगा?
1- दूध की कीमत में बदलाव
आज से आम जनता की जेब पर असर देखने को मिलेगा, क्योंकि अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। अमूल के दुग्ध उत्पादों की नई कीमत आज सुबह यानी 1 मई से लागू कर दी जाएगी। अमूल ने बताया कि देशभर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है।
ये भी पढ़ें: टोल प्लाजा पर नहीं अटका इस बैंक का FASTag, सभी ट्रांजेक्शन रहे 100% सफल
2- ATM से लेनदेन का चार्ज
1 मई से मेट्रो शहरों में हर महीने 3 बार फ्री में एटीएम से लेनदेन कर सकेंगे। वहीं, गैर-मेट्रो शहरों में 5 बार फ्री लेनदेन होगा। लिमिट खत्म होने के बाद बैंक हर लेनदेन पर 23 रुपये तक का एक्स्ट्रा चार्ज लेगी। अगर कोई यूजर ATM में अकाउंट बैलेंस चेक करेगा, तो उसके लिए भी अब 6 रुपये के बजाय 7 रुपये देने होंगे।
3- रेलवे ने क्या बदलाव किए?
रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो यात्रियों को पता होने चाहिए। दरअसल,1 मई से स्लीपर और एसी कोच की वेटिंग लिस्ट टिकटें नहीं दी जाएंगी। वेटिंग टिकट वाले यात्री केवल जनरल कोच में ही यात्रा कर पाएंगे। इसके अलावा, 120 दिन के रिजर्वेशन को घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।
4- सिलेंडर के रेट
मई महीने के पहले दिन ही 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव देखने को मिला है। आज से सिलेंडर 14.5 रुपये कम में मिलेगा। इसी के साथ 1 मई से यह सिलेंडर दिल्ली में 1747.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, घरेलू गैस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
5- सोने-चांदी की कीमत
आज मजदूर दिवस है, जिसके चलते बाजार बंद हैं, जिसकी वजह से आज भी सोने-चांदी के कल वाले रेट ही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 94361 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी, जिसकी कीमत आज भी यही रहेगी।
6- ग्रामीण बैंकों में बदलाव
छठा बदलाव ग्रामीण बैंकों में देखने को मिलेगा, जिसमें RBI द्वारा राज्य के सभी लोकल बैंकों को एक साथ मिलाकर बड़ा बैंक बनाने का प्लान किया जा रहा है। इसके लिए देश के 11 राज्यों में ग्रामीण बैंक को जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: मई में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी? यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट