बिहार चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नीतीश सरकार में सड़क निर्माण मंत्री बनने वाले नितिन नबीन को भी पता नहीं था कि बीजेपी आलाकमान ने उनके लिए क्या सोच रखा है. रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद नितिन नबीन का दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉटर में जोरदार स्वागत हुआ है. नितिन नबीन को भी इस बात की खबर अचानक लगी कि उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कमान मिलने से नितिन नबीन के समर्थकों में भी भारी उत्साह है. बीते रविवार बिहार के बीजेपी कार्यालय में भी नितिन नबीन का भव्य स्वागत किया गया.
बीजेपी हेडक्वॉटर में नितिन का भव्य स्वागत
नई दिल्ली पहुंचते हुए सोमवार सुबह दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने एयरपोर्ट पर नितिन नबीन का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता सीधे बीजेपी हेडक्वॉटर पहुंचे. नितिन के स्वागत के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी पहुंचे थे. नितिन नबीन से पहले जेपी नड्डा ही बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष थे, जिसकी जिम्मेदारी अब उन्होंने बिहार के युवा नेता के हाथों में सौंप दी है. जेपी नड्डा ने नितिन नबीन को कार्यभार सौंपते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नितिन नबीन को बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष बनने की बधाई दी.
यह भी पढ़ें: दम घोट रही दिल्ली की हवा, सिंगापुर ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी; कहा- ‘घर के अंदर रहें’










