Nepal Bus Accident: नेपाल में भीषण सड़क हादसा हुआ है। भारतीय यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस थी, जो पोखरा से काठमांडू जा रही थी। बस में करीब 40 लोग सवार थे, जिनमें से 27 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस नदी के किनारे उल्टी पड़ी थी। हादसा तनहुन जिले में हुआ और बस मार्सयांगडी नदी में गिरी है। जिला पुलिस ऑफिस तनहुन के DSP दीपकुमार राया ने हादसे की पुष्टि की।
Nepal bus accident: “Death toll rises to 27 in the bus accident,” says Chief District Officer of Tanahun, Janardan Gautam
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 23, 2024
बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रजिस्टर्ड
DSP दीपकुमार राया ने बताा कि बस का नंबर UP FT 7623 है। बस नेपाल के पोखरा शहर से राजधानी काठमांडू जा रही थी कि अचानक नहर में गिर गई। हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। राहगीरों ने बस को नदी में गिरे देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस, सेना और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। तनहुन जिले के SP बीरेंद्र शाही भी हादसास्थल पर पहुंचे। हादसा बस के अन्वुखैरेनी के आइना पहरा से गुजरते समय हुआ है। बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
महाराष्ट्र के 110 लोग गए थे यात्रा पर
गोरखपुर के DM कृष्णा करुणेश ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर के केसरवानी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की बस है, जिसे महाराष्ट्र के लोगों ने बुक किया था। 2 बसें बुक हुई थीं, जिनमें 100 से ज्यादा लोग सवार थे। वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और अयोध्या में दर्शन करते हुए नेपाल की यात्रा पर गए थे। इन्हीं दोनों बसों में से एक बस का एक्सीडेंट हुआ है। दूसरी बस में सवार टूरिस्ट नेपाल के मुगलिंग में ठहरे हुए हैं। वहीं UP सरकार के आपदा रिलीफ कमिश्नर GS नवीन कुमार ने बताया कि हादसे की शिकार हुई बस ट्रैवलर थी। नेपाल के अधिकारियों से संपर्क करके रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली है। महराजगंज के SDM-ADM को नेपाल भेजा जा रहा है।