---विज्ञापन---

केरल में NCB और नेवी की बड़ी कार्रवाई; कोच्चि तट पर पकड़ी 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स, एक पाकिस्तानी गिरफ्तार

Kerala News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और नेवी ने शनिवार को केरल के कोच्चि तट से 12,000 करोड़ रुपये की 2,500 किलोग्राम ड्रग्स की खेप पकड़ी है। एजेंसियों का दावा है कि ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है। ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत मिले सफलता अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 13, 2023 18:44
Share :
NCB, Drugs, Kochi coast, Kerala

Kerala News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और नेवी ने शनिवार को केरल के कोच्चि तट से 12,000 करोड़ रुपये की 2,500 किलोग्राम ड्रग्स की खेप पकड़ी है। एजेंसियों का दावा है कि ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है।

ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत मिले सफलता

अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स एजेंसी और भारतीय नौसेना के संयुक्त छापे में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत की गई है।

ड्रग्स ले जा रहे मदर शिप को इंटरसेप्ट किया

NCB के अनुसार, मेथामफेटामाइन को ‘डेथ क्रीसेंट’ के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये बताई गई है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय एजेंसी ने ड्रग्स ले जा रहे “मदर शिप” को इंटरसेप्ट किया है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 13, 2023 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें