Kerala News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और नेवी ने शनिवार को केरल के कोच्चि तट से 12,000 करोड़ रुपये की 2,500 किलोग्राम ड्रग्स की खेप पकड़ी है। एजेंसियों का दावा है कि ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है।
ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत मिले सफलता
अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स एजेंसी और भारतीय नौसेना के संयुक्त छापे में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई अफगानिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान ‘ऑपरेशन समुद्रगुप्त’ के तहत की गई है।
#WATCH | Kochi, Kerala: NCB & Indian Navy seizes approx 2500 kg high purity methamphetamine in the Indian waters that value around Rs 12,000 crores. Police detain one suspect: NCB pic.twitter.com/gxDkZVxhlY
— ANI (@ANI) May 13, 2023
---विज्ञापन---
ड्रग्स ले जा रहे मदर शिप को इंटरसेप्ट किया
NCB के अनुसार, मेथामफेटामाइन को ‘डेथ क्रीसेंट’ के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये बताई गई है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय एजेंसी ने ड्रग्स ले जा रहे “मदर शिप” को इंटरसेप्ट किया है।