---विज्ञापन---

देश

Ganesh Uike: 1 करोड़ का इनामी नक्सली हुआ ढेर, ओडिशा के कंधमाल में मारा गया गणेश उइके

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित राज्यों में ऑपरेशनों को और तेज करने के निर्देश दिए हैं. खुफिया जानकारी, आधुनिक तकनीक और राज्य पुलिस के साथ बेहतर तालमेल के जरिए नक्सलियों के खिलाफ दबाव लगातार बढ़ाया जा रहा है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 25, 2025 15:53
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

(प्रशांत देव)

नक्सल-मुक्त भारत की दिशा में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. ओडिशा के कंधमाल जिले में चलाए गए एक बड़े और सटीक ऑपरेशन में अब तक 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. मारे गए नक्सलियों में नक्सली संगठन का केंद्रीय समिति सदस्य गणेश उइके भी शामिल है, जिसे संगठन के शीर्ष नेतृत्व में गिना जाता था. इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Railway Jobs: रेलवे में लेवल-2 से 7 तक निकलीं नौकरियां, 45 हजार रुपए तक सैलरी

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस ऑपरेशन से ओडिशा में नक्सल नेटवर्क को गहरा झटका लगा है और राज्य अब नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होने की दहलीज पर खड़ा है. गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में कुख्यात नक्सली कमांडर हिडमा के मारे जाने से नक्सली संगठनों की कमर टूट चुकी है. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के मूड में है.

---विज्ञापन---

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित राज्यों में ऑपरेशनों को और तेज करने के निर्देश दिए हैं. खुफिया जानकारी, आधुनिक तकनीक और राज्य पुलिस के साथ बेहतर तालमेल के जरिए नक्सलियों के खिलाफ दबाव लगातार बढ़ाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह नक्सल-मुक्त करना है. कंधमाल और छत्तीसगढ़ में मिली हालिया सफलताओं को इसी लक्ष्य की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अटल कैंटीन, डिजिटल टोकन से 5 रुपये में मिलेगा खाना, जानें- क्या है मेन्यू और टाइमिंग

First published on: Dec 25, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.