---विज्ञापन---

देश

देश का इकलौता अनूठा रेलवे स्टेशन! एक हिस्सा गुजरात तो दूसरा महाराष्ट्र में, जानें पूरा मामला

Navapur Railway Station: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में नवापुर रेलवे स्टेशन अनूठा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात के तापी जिले में और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में है। यह गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा को एक साथ छूने वाला एकमात्र रेलवे स्टेशन है। नवापुर रेलवे स्टेशन को दो […]

Author Edited By : Om Pratap
Updated: Apr 9, 2023 08:07

Navapur Railway Station: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में नवापुर रेलवे स्टेशन अनूठा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात के तापी जिले में और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में है। यह गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा को एक साथ छूने वाला एकमात्र रेलवे स्टेशन है।

नवापुर रेलवे स्टेशन को दो राज्यों में बांटे जाने के पीछे एक कहानी है। दरअसल जब यह स्टेशन बना था तब महाराष्ट्र और गुजरात का बंटवारा नहीं हुआ था। 1 मई 1961 को जब मुंबई प्रांत का बंटवारा हुआ तो इसे दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में बांट दिया गया। इसी बंटवारे में दोनों राज्यों के बीच नवापुर स्टेशन आया और तभी से इसकी एक अलग पहचान है।

---विज्ञापन---

Image

रेलवे स्टेशन का बेंच; आधा महाराष्ट्र तो आधा गुजरात में

इस स्टेशन पर एक बेंच भी है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में और आधा गुजरात में है। इस बेंच पर बैठने वालों को यह ध्यान रखना होता है कि वे किस राज्य में बैठे हैं, इस स्टेशन पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां दूर-दूर से लोग फोटो खिंचवाने आते हैं।

---विज्ञापन---

इस स्टेशन की टिकट खिड़की महाराष्ट्र में पड़ती है, जबकि स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठते हैं। इतना ही नहीं इस स्टेशन पर चार अलग-अलग भाषाओं में अनाउंसमेंट भी होता है। रेलवे स्टेशन के दीवारों पर जानकारी चार भाषाओं हिंदी, गुजराती अंग्रेजी और मराठी में भी लिखी गई है, इसलिए महाराष्ट्र और गुजरात दोनों से आने वाले यात्रियों को समझना आसान है।

नवापुर रेलवे स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर है, इसमें से 300 मीटर महाराष्ट्र में और 500 मीटर गुजरात में पड़ता है। इस स्टेशन में तीन प्लेटफार्म और चार रेलवे ट्रैक हैं।

First published on: Apr 09, 2023 08:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.