---विज्ञापन---

NSA सलाहकार अजीत डोभाल ने इन्हें दिया निमंत्रण, इस्लाम पर होगी सीधी बात

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर इंडोनेशिया के शीर्ष मंत्री डॉ मोहम्मद महफुद एमडी अगले सप्ताह दिल्ली में होंगे। डॉ मोहम्मद महफूद इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री हैं। उनके साथ उलेमा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। On NSA Doval's invitation, top minister and Ulema […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 24, 2022 21:13
Share :
अजीत डोभाल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर इंडोनेशिया के शीर्ष मंत्री डॉ मोहम्मद महफुद एमडी अगले सप्ताह दिल्ली में होंगे। डॉ मोहम्मद महफूद इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री हैं। उनके साथ उलेमा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।

 

28 नवंबर को इंडोनेशिया के दौरे पर आए उलेमा अपने भारतीय समकक्षों से भी बातचीत करेंगे। चर्चा ‘भारत और इंडोनेशिया में पारस्परिक शांति और सामाजिक सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका’ पर होगी। बता दें उलेमा इस्लामी समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस तरह की चर्चा का उद्देश्य भारतीय और इंडोनेशियाई उलेमा और विद्वानों को एक साथ लाना है। जो सहिष्णुता, सद्भाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने और हिंसक उग्रवाद और कट्टरता का मुकाबला करने के लिए सहयोग को आगे बढ़ा सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुलाकात के तीन सत्र होंगे। जिसमें पहला Islam: Continuity and Change, दूसरा Harmonizing inter-faith society: Practice and Experience और अंतिम Countering Radicalization and Eextremism in India and Indonesia पर होगा। जानकारी के मुताबिक एनएसए सलाहकार अजीत डोभाल कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन करेंगे और अंत में संयुक्त बयान जारी होगा।

First published on: Nov 24, 2022 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें