---विज्ञापन---

देश

क्या है नेशनल हेराल्ड केस? सोनिया गांधी-राहुल समेत 6 लोगों पर दर्ज नई FIR में क्या-क्या लगे हैं आरोप

Rahul Gandhi Sonia Gandhi National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस नई एफआईआर दर्ज होने के बाद अचानक फिर चर्चा में आ गया. नई एफआईआर में सोनिया-राहुल समेत 6 लोगों के अलावा तीन कंपनियों को शामिल किया गया है. जानें क्या है पूरा केस और नई एफआईआर में क्या आरोप?

Author Written By: Vijay Jain Updated: Nov 30, 2025 11:13
Rahul Gandhi Sonia Gandhi National Herald Case

Rahul Gandhi Sonia Gandhi National Herald Case:दिल्ली पुलिस (EOW) की आर्थिक अपराध शाखा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को कथित धोखाधड़ी कर यंग इंडियन को देने की साजिश रचने का आरोप है. मामला 2,000 करोड़ रुपये का है. गौरतलब है कि AJL में गांधी परिवार की अधिकतर हिस्सेदारी है. यह FIR ED की मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ी है. दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई नई एफआईआर में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा समेत तीन अन्य लोगों का नाम भी शामिल है. साथ ही तीन कंपनियों का नाम भी शामिल है.

नई FIR में क्या आरोप

नेशनल हेराल्ड मामले में तीन कंपनियों पर दर्ज नई FIR ED की शिकायत पर 3 अक्टूबर को दर्ज हुई. आरोप है कि इस मामले में तीन कंपनियां AJL, यंग इंडियन और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड जो कथित तौर पर कोलकाता स्थित एक फर्जी कंपनी है, के नाम भी शामिल हैं, जिसने यंग इंडिया को 1 करोड़ रुपये दिए थे, जिससे गांधी परिवार ने कांग्रेस को 50 लाख रुपये देकर AJL का अधिग्रहण किया, जिसकी कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर क्या बोले भारत के पूर्व CJI बीआर गवई?

---विज्ञापन---

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

नेशनल हेराल्ड 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू के अखबार का नाम था. 2008 से 2010 के बीच घाटे में चल रहा अखबार बंद हुआ, कांग्रेस ने आर्थिक मदद की थी. 2012 में यह मामला तब चर्चा में आया जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर गंभीर आरोप लगाए. आरोप थे कि नेशनल हेराल्ड अखबार को अवैध तरीके से कांग्रेस ने यंग इंडियन कंपनी बनाकर हड़पा है.

सोनिया-राहुल समेत 6 लोगों को पहली बार समन

2014 में इस मामले में सोनिया-राहुल समेत 6 लोगों को कोर्ट ने समन जारी किया था। 2020 तक केस अलग-अलग अदालतों में चलता रहा। 2022 में इस केस में ईडी ने जांच शुरू की। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी लंबी पूछताछ हुई।
अगले दो साल में ईडी ने जांच कर रही संपतियों को जब्त करने का काम शुरू किया। नवंबर 2023 में ईडी ने AJL के शेयर कुर्क किए। अप्रैल 2025 में AJL की 661 करोड़ की अचल संपत्तियों को खाली करने की मांग करते हुए इनपर कब्जा लेने का नोटिस जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें: ‘वंदे मातरम-जय हिंद’ संसद में बोलने की मनाही! संसद में क्या बोलना और क्या करना बैन? सजा का भी है प्रावधान

मामले की सुनवाई पूरी, फैसला तीन बार टला

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई पूरी हो चुकी है, ईडी की चार्जशीट पर फैसला 3 बार टल चुका है, अब अगली तारीख 16 दिसंबर है. राउज एवेन्यू कोर्ट तय कर रहा है कि मामले पर संज्ञान लिया जाए या नहीं. फैसला 14 जुलाई, 29 जुलाई, 8 अगस्त और 29 नवंबर को टल चुका है.

First published on: Nov 30, 2025 08:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.