---विज्ञापन---

देश

‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद नहीं होगा खत्म’, फारूक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मोदी सरकार पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म नहीं हुआ, जो ऐसा कह रहा है वो उसे चुनौती देते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 4, 2025 17:03
Jammu kashmir, Farooq abdullah, National Conference, Jammu kashmir News, Militancy, जम्मू-कश्मीर, फारूक अब्दुल्ला, नेशनल कॉफ्रेंस, जम्मू कश्मीर खबर, आतंकवाद
नेशनल कॉफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने फिर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा है कि यहां आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा। जो लोग मानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है वो गलत हैं। उनका कहना है कि आज भी राज्य में आतंकवाद जिंदा है।

पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते होना जरूरी

उन्होंने आगे कहा हैं, ‘मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं जो कह रहे हैं यहां आतंकवाद खत्म हो गया है। जब तक हमारे पड़ोसियों (पाकिस्तान) के साथ रिश्ते अच्छे होंगे, तक तब आतंकवाद खत्म नहीं होगा। पड़ोसियों से रिश्ते अच्छे होने के बाद ही राज्य में आतंकवाद खत्म हो सकता है। इससे दौरान फारूक अब्दुल्ला ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख रहे शिबू सोरेन के निधन पर भी दुख जाहिर करते हुए अपनी खिराजे अकीदत पेश की।

ये भी पढ़ें: ‘सोशल मीडिया पोस्ट पर क्यों, संसद में क्यों नहीं कहते?’ राहुल गांधी के बयान पर कोर्ट की टिप्पणी

---विज्ञापन---

अमेरिका टैरिफ कर कोई होगा प्रभावित

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कमहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए 25% टैरिफ पर बात की। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ का असर कर सभी पर होगा। ट्रंप ने टैरिफ के साथ जुर्माना भी लगाया है। अचानक ऐसा क्या हुआ जो ट्रंप पाकिस्तान के दोस्त बन गए। ट्रंप चाहते हैं हम रूस से तेल न लें। जबकि ट्रंप ने पाकिस्तान से वादा किया वो उन्हें कच्चा तेल भेजेंगे। अब हमारा कोई दोस्त नहीं बचा है। यहां तक हमारे पड़ोसी भी हमारे दोस्त नहीं रहे हैं। हमने हर बार यह दिखाने की कोशिश की है हम पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत है, जबकि हमे एक साथ होने के बारे में सोचना चाहिए।

First published on: Aug 04, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें