---विज्ञापन---

देश

नासिक में हादसे में 7 की मौत, आपस में भिड़ीं कार और बाइक

नासिक में हादसे में 7 की मौत, आपस में भिड़ीं कार और बाइक

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 17, 2025 12:05
Nashik Accident | Road Accident | Maharashtra
प्रतीकात्मक तस्वीर

Nashik Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक जिले से भीषण हादसा हुआ है। एक कार और बाइक की टक्कर में 7 लोगों की जान चली गई है। हादसे में 2 लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं। हादसा रात करीब 12 बजे डिंडोरी कस्बे के बाद हुआ। वाणी-डिंडोरी रोड पर एक नर्सरी के पास हुए हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। पुलिस को कार और बाइक सड़क किनारे छोटी नहर में पड़े मिले। वहीं आस-पास घायल अवस्था में लोग पड़े थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 8 की मौत

---विज्ञापन---

हादसे के कारण तलाश रही पुलिस

नासिक के पुलिस अधीक्षक (SP) ने हादसे की पुष्टि की और मीडिया को बताया कि पुलिस हादसे के कारण तलाशने में जुटी है। हादसा देर रात करीब 12 बजे हुआ। हादसे के एक घंटे के अंदर पुलिस को फोन आ गया था। पुलिस टीमें मौके पर पहुंची तो दोनों वाहन एक नहर में गिरे पड़े थे। आस-पास लोग पड़े थे, जिनमें से 2 ही होश में थे। लोगों के साथ मिलकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार जारी है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के होशियारपुर में बस पलटने से 8 लोगों की मौत, 32 से ज्यादा गंभीर घायल

---विज्ञापन---

किसकी गलती से हुआ था हादसा?

SP ने कहा कि हादसा होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि हादसा आपस में टक्कर लगने से हुआ, लेकिन टक्कर किसकी गलती से लगी, इसका पता घायलों से पूछताछ में चलेगा। गत 19 जून को भी महाराष्ट्र के पुणे जिले में ऐसा ही एक हादसा हुआ था। जेजुरी मोरगांव रोड पर कार और पिकअप में टक्कर हुई थी। इस हादसे में महिला समेत 8 लोगों की जान गई थी। पुणे सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके दुख जताया था। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान भी किया गया था।

First published on: Jul 17, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें