नई दिल्ली: आज से दिल्ली के राजपथ का नाम बदल गया है। अब राजपथ को कर्तव्य के नाम से जाना जाएगा। इसको लेकर दिल्ली नगर परिषद (NDMC) की ने आज एक विशेष बैठक बुलाई। जिसमें राजपथ नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी। अब इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और क्षेत्र कार्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था।
अभी पढ़ें – Anantnag Encounter: अनंतनाग में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया
दरअसल इंडिया गेट स्थित सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के एक हिस्से का उद्घाटन जल्द होने वाला है। सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी इस हफ्ते इसका औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को इसकी कुछ तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं। तस्वीरों में यहां तैयार किया फव्वारा, लॉन बेहद आकर्षक लग रहा है।
यह एवेन्यू राजपथ का 1.8 किमी लंबा हिस्सा है और इंडिया गेट तथा विजय चौक के बीच इसके किनारे लगे लॉन भी हैं। केंद्रीय आवास, शहरी मामलों और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने बीते मंगलवार को इस निर्माणस्थल का दौरा किया था। उन्होंने अधिकारियों संग काम की प्रगति की समीक्षा की थी।
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं कि सरकार स्थानों के नाम बदल रही है। इससे पहले भी कई जगहों के नाम सरकार ने बदल दिए हैं। मोदी सरकार के आते ही रेड कोर्स रोड का नाम बदल लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था। कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी ऐसे ही बदले जा चुके हैं। सरकार का तर्क है कि आजादी के 75 साल बाद गुलामी का कोई भी प्रतीक नहीं रहना चाहिए। सबकुछ न्यू इंडिया वाले विजन को ताकतवर करने वाला साबित होना चाहिए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें