Nagaland Assembly Election: नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया। दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था… सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था। पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं। हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं।
Nagaland CM Neiphiu Rio felicitates PM Narendra Modi ahead of his public address, in Dimapur pic.twitter.com/fIs2IxvzRQ
— ANI (@ANI) February 24, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी बोले- देश अपने लोगों का सम्मान करके चलता है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता। देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके। पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में बांटने की राजनीति चलती थी उसको हमने डिवाइन में बदला है। उन्होंने कहा कि नागालैंड के लिए हमारे पास शांति, प्रगति और समृद्धि का मंत्र है, इसलिए लोग बीजेपी और एनडीपीपी पर भरोसा करते हैं। पिछले कुछ सालों में कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नागालैंड और पूर्वोत्तर के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की यही ‘वोट पाओ और भूल जाओ’ वाली नीति रही है। दिल्ली के कांग्रेस नेता नगालैंड की ओर आंख मूंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय नागालैंड में हमेशा राजनीतिक अस्थिरता रही।
Congress leaders in Delhi never looked towards Nagaland, and never gave importance to stability and prosperity in the state. Congress always ran the Nagaland govt on remote control from Delhi. From Delhi to Dimapur, Congress indulged in familial politics: PM Modi in Nagaland pic.twitter.com/Yq6nG1xvNK
— ANI (@ANI) February 24, 2023
प्रधानमंत्री बोले- कांग्रेस ने रिमोट से नागालैंड सरकार चलाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि देश की पुरानी पार्टी ने दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए नागालैंड सरकार चलाई। इससे पहले, दिल्ली में ‘परिवार-पहले’ की मानसिकता थी। दीमापुर से लेकर दिल्ली तक इन लोगों ने एक वंश को प्राथमिकता दी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल पहले किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पूर्वोत्तर में हालात बदल सकते हैं, हालाकि भाजपा ने रोजगार देकर भ्रष्टाचार में बड़ी सेंध लगाई। अब दिल्ली से भेजा गया सारा पैसा आपके खाते में तुरंत पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि पहले राशन लेने में लोगों को काफी परेशानी होती थी, जिनके पास राशन कार्ड थे, उन्हें पैसा देने के बाद भी राशन नहीं मिल पाता था।
नागालैंड में हिंसा की घटनाओं में 75 फीसदी कमी आई: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार नागालैंड के हजारों परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम ईशान कोण को अष्ट लक्ष्मी मानते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 9 सालों में नागालैंड में हिंसा की घटनाओं में 75% की कमी दर्ज की गई है। नागालैंड के कई क्षेत्रों में AFSPA को हटा दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के विकास पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं और इसीलिए हमारी हर योजना में इन वर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में ही नागालैंड के साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया है और इसका सबसे अधिक लाभ हमारी आदिवासी महिलाओं को हुआ है। हम ना Region को देख भेदभाव करते हैं और ना ही Religion को देख भेदभाव करते हैं।