Muslim Doctor Converted To Hinduism Facing Threat: असम का एक परिवार अपनी डॉक्टर बेटी का बुजुर्ग मौलवी से निकाह कराना चाहता था। लड़की मौलवी से निकाह को तैयार नहीं थी और उसने हिंदू धर्म अपना लिया। इसकी जानकारी के बाद अब महिला मुस्लिम डॉक्टर को अपने ही परिवार से जान से मारने की धमकी मिल रही है। महिला डॉक्टर ने एक वीडियो बनाकर पूरी घटना की जानकारी दी है। उधर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने उचित जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
महिला डॉक्टर ने वीडियो में अपने परिवार से खुद की जान को खतरा बताया है। उसने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वो अपने परिवार से छिपने को मजबूर है। वीडियो में उसने कहा कि हिंदू धर्म अपनाने के बाद परिवार उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है। कहा जा रहा है कि महिला डॉक्टर घर से बिना बताए निकल गई थी। इसके बाद उसके परिजन पुलिस के पास पहुंचे, जब महिला को इसकी जानकारी मिली तो उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल है।
वीडियो में महिला डॉक्टर ने असम सरकार से मदद की गुहार लगाई। साथ ही उसने परिवार से अपील की कि मैं स्वेच्छा से आपलोगों से अलग रहना चाहती हूं। उधर, रविवार को जब वायरल वीडियो के बारे में असम के मुख्यमंत्री को जानकारी हुई तो उन्होंने डीजीपी को उचित जांच और फिर कार्रवाई का निर्देश दिया।
Take action as per Law after a proper enquiry @gpsinghips https://t.co/JTLLjW25jW
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) September 3, 2023
वीडियो में महिला डॉक्टर ने दावा किया है कि उसके परिजन उसकी शादी जबरन एक बुजुर्ग मौलवी से कराना चाहते हैं। वहीं, महिला के भाई वकील खान ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को टैग करते हुए लिखा कि उनकी बड़ी बहन 17 अगस्त से गायब हैं। पोस्ट में वकील खान ने लिखा कि उनकी बहन तिनसुकिया के हापजन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में तैनात थीं।
भाई के पोस्ट पर पुलिस महानिदेशक ने दी ये प्रतिक्रिया
महिला डॉक्टर के भाई की मदद वाले पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आपकी बहन ने एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया है। वीडियो में वो कह रही हैं कि उन्हें परिवार से जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसी कोई भी धमकी गैरकानूनी है।
जीपी सिंह के रीएक्शन पर वकील खान ने कहा कि उनके परिजन से 9 लाख की फिरौती मांगी गई है और ऑनलाइन वायरल वीडियो फर्जी है। वकील खान ने दावा किया कि उनकी बहन किसी संकट में फंसी हो सकती है। खान ने अपनी बहन का पता लगाने के लिए डीजीपी से अनुरोध किया। फिर डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है।