---विज्ञापन---

देश

लात-घूंसों से पीटा, घसीटकर बाहर फेंका… भुवनेश्वर नगर निगम अफसर के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल

Bhubaneswar Municipal Corporation: भुवनेश्वर नगर निगम के अफसर पर दफ्तर में घुसकर हमला किया गया। अफसर को मारपीट कर दफ्तर से बाहर फेंक दिया गया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर एक अफसर के साथ उसके दफ्तर में घुसकर इस तरह की बदसलूकी क्यों की गई?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 1, 2025 09:23
High Voltage Drama | Bhubaneswar Municipal Corporation | Odisha
भुवनेश्वर नगर निगम के अफसर पर दफ्तर में घुसकर हमला किया गया है।

Municipal Corporation Officer Beaten: ओडिशा के पुलिस अफसर द्वारा जवानों को प्रदर्शनकारियों का टांगें तोड़ने का निर्देश देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। अब ओडिशा से एक और वीडियो सामने आया है, जो भुवनेश्वर नगर निगम मे हुए घटनाक्रम का है। नगर निगम ऑफिस में एक अफसर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। फिर ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लोगों ने अफसर को लात-घूंसों से पीटा, धक्के मारे और घसीट-घसीटकर दफ्तर से बाहर निकाल दिया। लोगों ने इस हंगाम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पीड़ित की पहचान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू के रूप में हुई।

 

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज की हमला करने की FIR

पीड़ित ने पुलिस को दुर्व्यवहार की शिकायत दी। पुलिस ने अफसर की शिकायत पर एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कीऔर जीवन राउत, रश्मि महापात्रा और देबाशीष प्रधान नामक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नगर निगम के अफसर के साथ बदसलूकी के विरोध में विपक्षी दल बीजू जनता दल (बीजद) के पार्षदों और BMC के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सबसे व्यस्त जनपथ रोड को ब्लॉक कर दिया। आज ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने हमले के विरोध में सामूहिक अवकाश का आह्वान किया हुआ है। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और BMC की महापौर सुलोचना दास ने भी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

अफसर के साथ क्यों की गई मारपीट?

पुलिस को दी शिकायत में रत्नाकर साहू ने बताया कि शिकायतों की सुनवाई के दौरान उन पर हमला किया गया। जन शिकायतों की सुनवाई चल रही थी कि कुछ लोग अचानक उनके चैंबर में घुस आए। उन लोगों ने उनका कॉलर पकड़ लिया और खींचते हुए बाहर ले गए। जबरन अपनी गाड़ी में डालकर ले जाने की कोशिश करने लगे। सुबह के करीब साढ़े 11 बजे का समय था। आरोपियों में शामिल जीवन राउत भी पार्षद हैं। वे अपने साथ 5-6 लोगों को लेकर आए थे। चैंबर में घुसते ही जीवन राउत ने पूछा कि जग भाई के साथ दुर्व्यवहार तुमने किया है क्या? मैंने इनकार कर दिया तो वे लोग हाथापाई करने लगे। वे कॉलर से पकड़कर खींचते हुए बाहर ले आए और पीटने लगे। जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया। फिर ऑफिस से बाहर फेंक दिया और अपनी गाड़ी में डालकर ले जाने लगे, लेकिन लोगों ने बीच बचाव करके रोक लिया।

First published on: Jul 01, 2025 09:00 AM

संबंधित खबरें