MP Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 1 बजे तक 44.18 फीसदी मतदान हुआ है। इस बीच सीधी सीट के शहडोल जिले के बोचरो गांव में मतदान करने के लिए कोई भी ग्रामीण नहीं आया। गांव में बाघ के मूवमेंट से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार गांव में पिछले 6-7 दिन से लगातार बाघ गांव में घुस जाता है। कई ग्रामीण तो बाघ के इस हमले में जान भी गंवा चुके हैं।
बता दें कि सीधी में संजय दुबरी टाइगर रिजर्व स्थित है। इस रिजर्व का बफर जोन ब्यौहारी विकासखंड से लगता है। ऐसे में अक्सर बाघ जंगल से निकलकर गांव में आ जाता है। हमलों के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। गांव वालों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। प्रशासनिक अमला लोगों को समझा-बुझाकर मतदान शुरू कराने में जुटा हैं।
ट्रांसफार्मर नहीं लगाने पर किया चुनाव का बहिष्कार
वहीं बालाघाट के वारासिवनी के चगेरा में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर नहीं लगाने पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। बूथ क्रमांक 162 में सुबह 3 लोगों ने मतदान किया इसके बाद समुह में आए लोगों ने पोलिंग कर्मियों को बताया कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पूरी नहीं की गई। घरों में बिजली नहीं है। पिछले कई चुनाव से वोट डालते आ रहे हैं लेकिन बिजली नहीं होने के कारण हमारा जीवन दूभर हो गया है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को सभी समस्याओं के निराकरण आश्वासन दिया लेकिन ग्रामीणों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उमरिया के मानपुर स्थित बमेरा में भी ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यह गांव भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बसा है।
ये भी पढ़ेंः एक पोलिंग बूथ, जहां सिर्फ 3 वोट पड़े; मतदान नहीं करने की वजह काफी चौंकाने वाली
ये भी पढ़ेंः जेब में सिर्फ 320 रुपये और लड़ रहा चुनाव, जानें देश का सबसे अमीर और सबसे गरीब प्रत्याशी कौन?