South-West Monsoon : दक्षिण-पश्चिमी मानसून की शुरुआत केरल में 31 मई के आसपास हो सकती है। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को जारी अपने पूर्वानुमान में दी। दक्षिण-पश्चिमी मानसून आम तौर पर केरल में 1 जून से आता है और इसमें करीब 7 दिन का स्टैंडर्ड डीविएशन रहता है।
Forecast for the Onset Date of 2024 Southwest Monsoon over Kerala was released by IMD. https://t.co/PcfQ0iuphi pic.twitter.com/CbByUM4k15
---विज्ञापन---— Dr. Satyaban B Ratna (@satyaban14) May 15, 2024
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल का दक्षिण-पश्चिमी मानसून 31 के आसपास केरल में दस्तक दे सकता है। इनमें 4 दिन कम या 4 दिन ज्यादा का अंतर भी हो सकता है। यह तारीख देश भर में मानसून के लिए अहम संकेतक की तरह काम करती है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने पर चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती है।
कितने सही साबित हुए हैं IMD के पूर्वानुमान?
अपने पूर्वानुमान को लेकर आईएमडी का कहना है कि पिछले 19 साल के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख के बारे में उसके अनुमान साल 2015 को छोड़कर बाकी हर बार सही साबित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम को लेकर काफी अनियमितताएं देखने को मिली हैं।
Get ready, folks! The southwest #monsoon is gearing up to hit #Kerala around May 31st. Time to embrace the #rain and enjoy the cool breeze! ☔ #Monsoon2024 #KeralaRain #rainnews #IMD
— GeetaPillai (@GeetaaPillai) May 15, 2024
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार 16 मई से उत्तर-पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत में गर्मी तेज हो सकती है। 18 मई से देश में कई जगहों पर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है जिससे राहत मिलेगी। 19 मई के आस-पास बंगाल की खाड़ी और अंडमान निकोबार के पास मानसून आ सकता है। गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिल सकती है।