Festival Special Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मत्रिमंडल की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिवाली और छठ पर्व के मौके पर लोगों के लिए 12000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही चार नई रेल लाइनों की भी घोषणा की गई है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज कैबिनेट ने रेलवे की चार परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. भुसावल से वर्धा तक तीसरी और चौथी लेन का निर्माण स्वीकृत हो गया है. इसके अलावा, गोंदिया-डोंगरगढ़ खंड पर चौथी लाइन को भी हरी झंडी मिल गई है.