Yoga Diwas 2023: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मीडिया सम्मान के लिए आवेदन मांगे हैं। ये पुरस्कार तीन कैटेगरी में दिए जाएंगे। कुल 33 मीडिया संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सम्मान से नवाजा जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रिंट, टेलीविजन और रेडियो के तहत 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में 11 पुरस्कार दिए जाएंगे।
सीमाओं और संस्कृतियों से परे है योग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने दुनियाभर में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक जन आंदोलन को जन्म दिया है। योग ने दुनियाभर में लाखों लोगों को अपनी ओर खींचा है। यह सीमाओं और संस्कृतियों से परे है। शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए इसके समग्र दृष्टिकोण ने महत्वपूर्ण रुचि पैदा की है, जिससे योग अब ग्लोबल हो चुका है। इसमें मीडिया का भी अहम योगदान है।
मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान का दूसरा संस्करण आयोजित करने का निर्णय लिया है।
योग को बढ़ावा देने में मीडिया की भूमिका अहम
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सम्मान भारत और विदेशों में योग के प्रचार-प्रसार में मीडिया द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करता है। मीडिया योग को बढ़ावा देने में एक उत्प्रेरक की तरह रहा है। मैं भारत और दुनिया भर में योग के प्रचार-प्रसार में मीडिया के अमूल्य योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
.@MIB_India announces Antarashtriya Yoga Diwas Media Samman
33 Awards to recognize contribution of Media in spreading message of #Yoga
Samman commends the instrumental role that the media plays in disseminating the outreach of yoga, both within India and abroad: Union Minister…
— PIB India (@PIB_India) June 9, 2023
10 जून से 25 जून तक करें आवेदन
संस्थानों का चयन एक स्वतंत्र जूरी द्वारा किया जाएगा। मीडिया हाउसों को 10 जून से 25 जून की अवधि के दौरान प्रकाशित या प्रसारित ऑडियो/विज़ुअल की एक क्लिप निर्धारित प्रारूप में जमा करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए https://pib.gov.in/indexd.aspx और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय https://mib.gov.in/ की वेबसाइटों से ली जा सकती है।
2019 में मनाया गया था पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
2019 में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया था। इसकी पहल पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी। उन्होंने 27 सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। पीएम मोदी ने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है। यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें: Manipur Riots: मणिपुर में फिर गोलीकांड, चर्च में प्रार्थना कर रही महिला समेत तीन की गोली मारकर हत्या, दो घायल