---विज्ञापन---

Utility News: बाजार जाएं तो अपना अधिकार लेना न भूलें; न जाने-कब 200 रुपए का छोटा सा बिल आपको करोड़पति बना दे

Public Utility News; Mera Bill Mera Adhikar, गुरुग्राम: अक्सर हम बाजार जाते हैं। खरीदारी का जमकर लुत्फ उठाते हैं, लेकिन वापस आते वक्त बिल नहीं लेकर आते हैं। इसके पीछे की वजह जो भी, लेकिन अब आपको अपनी आदत बदल लेनी चाहिए। न जाने कब महज एक छोटा सा बिल आपके लिए जैकपॉट साबित हो […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 1, 2023 19:51
Share :

Public Utility News; Mera Bill Mera Adhikar, गुरुग्राम: अक्सर हम बाजार जाते हैं। खरीदारी का जमकर लुत्फ उठाते हैं, लेकिन वापस आते वक्त बिल नहीं लेकर आते हैं। इसके पीछे की वजह जो भी, लेकिन अब आपको अपनी आदत बदल लेनी चाहिए। न जाने कब महज एक छोटा सा बिल आपके लिए जैकपॉट साबित हो जाए। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने स्कीम ही ऐसी शुरू की है। …तो देर किस बात की? आइए जरा विस्तार से समझाते हैं कि कैसे आपकी ईमानदारी आपको करोड़पति बना सकती है।

  • गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग की तरफ से देश के 3 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना

  • हर महीने 80 उपभोक्ताओं को 10-10 हजार के तो 10 को 1 लाख रुपए के इनाम दिए जाएंगे, हर तिमाही पर होंगे एक-एक करोड़ के 2 मैगा इनाम घोषित

दरअसल, शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-2 की मार्केट में आयोजित एक समारोह के दौरान केंद्रीय राज्य सचिव संजय मल्होत्रा और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक सरकारी स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना का नाम है, ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’। गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग की तरफ से शुरू की गई इस योजना के बारे में केंद्रीय राजस्व सचिव ने बताया कि देश के 3 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में यह स्कीम एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। इसके तहत हर महीने 10 हजार के 80 इनाम, 1 लाख के 10 इनाम उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। इसके अलावा हर तीन महीने में एक-एक करोड़ के 2 मैगा इनाम दिए जाएंगे।

क्या करना होगा आम उपभोक्ता को?

बता दें कि आज इस खास स्कीम की शुरुआत करते हुए केंद्रीय राज्य सचिव संजय मल्होत्रा और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पास की एक दुकान से सामान खरीदा। वहां से लिया बिल ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ वेबसाइट पर अपलोड किया। अब से हमें भी यही करना है। इस बारे में केंद्रीय राज्य सचिव ने बताया कि कम से कम 200 रुपए का बिल होना चाहिए। उसके बाद उसे इस वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है। हालांकि कोई भी उपभोक्ता एक महीने में ज्यादा से ज्यादा 25 बिल अपलोड कर सकता है। इसके बाद लक्की ड्रा के माध्यम से इनामों की घोषणा सरकार की तरफ से की जाएगी।

First published on: Sep 01, 2023 07:51 PM
संबंधित खबरें