---विज्ञापन---

देश

मेघालय: फरार कैदियों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

गुवाहाटी: मेघालय की जयंतिया पहाड़ियों के शांगपुंग गांव के निवासियों ने शनिवार को जोवाई जिला जेल से फरार हुए पांच विचाराधीन कैदियों में से चार की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। हमले के वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में ग्रामीणों को फरार कैदियों को रॉड और डंडों से […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 11, 2022 22:22
meghalaya

गुवाहाटी: मेघालय की जयंतिया पहाड़ियों के शांगपुंग गांव के निवासियों ने शनिवार को जोवाई जिला जेल से फरार हुए पांच विचाराधीन कैदियों में से चार की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। हमले के वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में ग्रामीणों को फरार कैदियों को रॉड और डंडों से पीटते हुए देखा जा सकता है।

चाकू से हमला कर फरार
यह गिरोह 10 सितंबर को जोवाई जिला जेल से एक गार्ड पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था। इस गिरोह के अन्य सदस्य रमेश दखर, मार्संकी तारियांग, रिक्मेनलंग लामारे, शिदोरकी दखर और लोदेस्टार तांग हैं। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने कारागार महानिरीक्षक जेरी एफके मारक के हवाले से कहा, “सुबह करीब दो बजे छह कैदी जिला जेल से फरार हो गए।” अधिकारी मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

गांव को लग गई भनक
शांगपुंग के मुखिया आर राबोन ने कहा कि वे लोग भागकर शांगपुंग इलाके के एक जंगल में छिप गए। जब एक आरोपी स्थानीय चाय की दुकान पर गया और कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर ली।

पूरे गांव को इसकी भनक लग गई और उन्होंने पास के जंगल में भागे कैदियों का पीछा किया। ग्रामीणों ने इलाके को घेर लिया और कब्जा करने के बाद फरार लोगों की पिटाई कर दी। सामने आए वीडियो में भीड़ को बेरहमी से बांस की डंडों से मारते देखा जा सकता है। मुखिया ने कहा कि पिटाई से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि रमेश दखर जंगल से भागने में सफल रहे।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 11, 2022 10:22 PM

संबंधित खबरें