Opposition Meet: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने निशाना साधा है। उन्होंने बैठक को सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक करार दिया है। सांसद प्रसाद ने ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल पर नाम लेकर हमला किया।
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ की त्रासदी से जनता परेशान है। लेकिन आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ के संकट को पीछे छोड़ दिया है। वह किस तरह के सीएम हैं? ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार में पंचायत चुनाव के दौरान लोगों को पीटा गया और हिंसा का सामना करना पड़ा। कांग्रेस चुप है, सीपीआई-सीपीआई (एम) चुप हैं। यह स्वार्थी गठबंधन है। क्या ऐसे लोगों के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित है? निश्चित रूप से नहीं।
#WATCH | On joint Opposition meeting in Bengaluru, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "He (AAP leader-Delhi CM Arvind Kejriwal) has left behind the crisis of flood…What kind of a CM is he? What is happening here? Why is this happening? Mamata Banerjee (TMC chief) had the people… pic.twitter.com/zqadSXn6Hd
— ANI (@ANI) July 17, 2023
---विज्ञापन---
अवसरवादी नेताओं की हो रही बैठक
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद प्रसाद ने कहा कि अवसरवादी और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक बेंगलुरु में हो रही है। इस तरह के गठबंधन से वर्तमान या भविष्य में देश का कोई भला नहीं होगा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में रहने के बजाय बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने गए हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के दौरान केजरीवाल सरकार के कुप्रबंधन या पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा पर एक शब्द भी नहीं कहा, जहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सत्ता में है।
बेंगलुरु पहुंचे 26 दलों के नेता
कांग्रेस, आप और टीएमसी सहित 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के सोमवार से बेंगलुरु में दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र में भाग लेने की उम्मीद है। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी आदि पहुंच चुके हैं। इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: सेना ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को किया ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद