---विज्ञापन---

देश

‘पीएम मोदी-ट्रंप के बीच 8 बार बात हुई’, जानिए कैसे होती है फोन कॉल?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के दावे का खंडन करते हुए कहा है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 2025 में 8 बार फोन पर बात हुई है. अकसर मन में ये सवाल उठता है कि दो देशों के नेता भी हमारी तरह एक दूसरे के कॉल करते होंगे? लेकिन ऐसा नहीं है, एक फोन कॉल के लिए पूरा प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है, पढ़िए ये रिपोर्ट.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 10, 2026 15:36
modi trump phone call
Credit: Social Media

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच अमेरिका की तरफ से ऐसा बयान आया है जो बेहद अटपटा है. अमेरिका ने ट्रेड डील पूरी ना होने का जिम्मेदार भारत को ठहरा दिया. उसका आरोप है कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोई कॉल नहीं किया, जिसकी वजह से ट्रेड डील नहीं हो पाई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस दावे का मुंहतोड़ जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच 2025 में 8 बार फोन पर बात हुई है. आइए अब समझते हैं कि दो देशों के बीच पर फोन पर कैसे बात होती है और इसका प्रोटोकॉल क्या है?

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन पर 10%, वियतनाम पर 20% टैरिफ की डील तो भारत पर क्यों पड़ा 50 प्रतिशत का बोझ, अमेरिका ने किया नया दावा

---विज्ञापन---

कैसे होती है फोन पर बात ?

अगर राष्ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी से फोन पर बात करना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी व्हाइट हाउस अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास को देता है. इंडियन एंबेसी ये मैसेज दिल्ली में विदेश मंत्रालय को ट्रांसफर करती है. उसके बाद MEA प्रधानमंत्री ऑफिस से बात करता है. इसके बाद दोनों देशों के नेताओं की सुविधा के मुताबिक तारीख और समय तय किया जाता है.

किन बातों का रखा जाता है ध्यान?

जानकारी के मुताबिक ये कॉल एन्क्रिपेटेड होती है. ये आम कॉल की तरह नहीं होती, इसमें गोपनीयता और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है. दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के दौरान और भी अधिकारी मौजूद होते हैं, जो नोट्स बनाते हैं. ये जरूरी नहीं है कि हमेशा बातचीत के लिए पूरा प्रोटोकॉल फॉलो किया जाए. कभी-कभी इमरजेंसी के वक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), विशेष दूत या उनके जैसे अधिकारी डायरेक्ट आपस में बात करके जल्दी से कॉल शेड्यूल करवा सकते हैं. इस बातचीत में भाषा भी अहम रोल निभाती है. कई बार ट्रांसलेटर की भी मदद ली जाती है ताकि बातचीत में किसी तरह की बाधा ना आए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 500 फीसदी टैरिफ पर भारत का अमेरिका को करारा जवाब, ट्रंप को यह बात सुन लग सकती है मिर्ची

First published on: Jan 10, 2026 03:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.