Who Is Maulana Mufti Salman Azhari : गुजरात के जूनागढ़ में हेट स्पीच फैलाने के आरोप में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को रविवार को गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने हिरासत में ले लिया। मौलाना को मुंबई के घाटकोपर इलाके में हिरासत में लिया गया। इसके बाद थाने के बाहर बड़ी संख्या में मौलाना के समर्थकों की भीड़ जुट गई। इस रिपोर्ट में जानिए कि मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्या कहा था कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
Today i.e. 04/02/2024 in the early hours of the day, Mufti Salman Azhari's society was surrounded by around 25-30 policemen. After breaking into the house, at around 11:56 AM, Mufti Sahab was detained by the Gujarat ATS, Mumbai ATS and Chirag Nagar Police Station. pic.twitter.com/dDAULfU75z
---विज्ञापन---— Mufti Salman Azhari (@muftisalman_) February 4, 2024
मौलाना मुफ्ती ने बीती 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे विवादित बताया जा रहा है। इसे लेकर मौलाना और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दो आयोजकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कौन हैं मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी?
मौलाना मुफ्ती के ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार वह इस्लामी रिसर्च स्कॉलर हैं। वह जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान के संस्थापक भी हैं। बताया जाता है कि उन्होंने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। मौलाना मुफ्ती को कई सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय देखा गया है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है।
क्या बोले थे मौलाना जो शुरू हुआ विवाद
रिपोर्ट्स के अनुसार जूनागढ़ में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने कहा था कि अभी कर्बला का आखिरी मैदान बाकी है। कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा। कथित वीडियो में उन्हें इस्लाम के पैगंबर की बातें मानने पर जोर देते हुए लब्बैक या रसूलल्लाह का नारा लगाते हैं जिसे भीड़ भी दोहराती सुनाई देती है।
What's happening in Mumbai? Massive crowd has gathered outside Police Station after ATS detained Mufti Salman Azhari for hate speech. Times Algebra appeals for peace.pic.twitter.com/jPUmp5ViCT
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) February 4, 2024
मौलाना को ले जाने नहीं दे रहे समर्थक
जानकारी के अनुसार मौलाना मुफ्ती के समर्थकों ने उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद से ही घाटकोपर पुलिस थाने को घेरकर रखा है। मुंबई पुलिस उन्हें हटाने की कई कोशिशें कर चुकी है लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं, गुजरात एटीएस ने स्पष्ट कह दिया है कि वह मुफ्ती को गिरफ्तार करके ही ले जाएगी। इसी भीड़ के दम पर ये ऐसे बयान देते हैं।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान हिरासत में
ये भी पढ़ें: उपराज्यपाल को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी
ये भी पढ़ें: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले तेज हुई हलचल
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC ड्राफ्ट को दी मंजूरी
(इनपुट: राहुल पाण्डेय, ठाकुर भूपेंद्र सिंह)