PM Modi Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 के पहले और ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को संबोधित किया। ऐसे तो पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ करते हैं, लेकिन इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है, इसलिए उन्होंने 19 जनवरी को ही ‘मन की बात’ कार्यक्रम करने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में महाकुंभ, गणतंत्र दिवस समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें।
मन की बात कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें
1. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं।
2. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। मैं चुनाव आयोग का भी धन्यवाद दूंगा, जिसने समय-समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है, मजबूत किया है। ECI ने निष्पक्ष चुनाव का अपना कमिटमेंट पूरा किया।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने की साल की आखिरी ‘मन की बात’, 5 पॉइंट्स में पढ़ें पूरी हाइलाइट्स
3. प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है। चिरस्मरणीय जनसैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम, इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। संगम की रेती पर पूरे भारत के, पूरे विश्व के लोग जुटते हैं। इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव नहीं, जातिवाद नहीं।
4. मुझे ये बताते हुए गर्व है कि एक भारतीय स्पेस-टेक स्टार्टअप बेंगलुरू के पिक्सेल ने भारत का पहला निजी ‘फायरफ्लाई’ उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। यह उपग्रह नक्षत्र दुनिया का सबसे हाई-रिजॉल्यूशन हाइपर स्पेक्ट्रल सैटेलाइट तारामंडल है।
5. असम में एक जगह है ‘नौगांव’। ‘नौगांव’ हमारे देश की महान विभूति श्रीमंत शंकरदेव का जन्म स्थान भी है। ये जगह बहुत ही सुंदर है। यहां हाथियों के झुंड फसलों को बर्बाद कर देते थे। गांव वालों की एक टीम बनी, जिसका नाम था ‘हाथी बंधु’। यहां गांववालों ने आपस में मिलजुल कर नेपियर घास लगाई। इसका असर ये हुआ कि हाथियों ने खेतों की ओर जाना कम कर दिया।
6. कुछ दिन पहले ही स्टार्टअप इंडिया के 9 साल पूरे हुए हैं। हमारे देश में जितने स्टार्टअप 9 साल में बने हैं उनमें से आधे से ज्यादा Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं, और जब यह सुनते हैं तो हर हिन्दुस्तानी का दिल खुश हो जाता है, यानि हमारा स्टार्टअप क्लचर बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है।
यह भी पढ़ें : Modi 3.0 में पीएम मोदी ने पहली बार की ‘मन की बात’, 5 पॉइंट्स में समझें क्या-क्या था खास?
7. बीते दो महीनों में हमारे देश में दो नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं। इनमें से एक है छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व और दूसरा है मध्य प्रदेश में रातापानी टाइगर रिजर्व।
8. अरुणाचल प्रदेश में दीपक नाबाम ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। दीपक यहां लिविंग होम चलाते हैं। जहां मानसिक रूप से बीमार, शरीर से असमर्थ लोगों और बुजुर्गों की सेवा की जाती है, यहां पर ड्रग्स की लत के शिकार लोगों की देखभाल की जाती है।
9. निकोबार जिले में वर्जिन कोकोनट ऑयल को हाल ही में जीआई टैग मिला है। इस ऑयल के उत्पादन से जुड़ी महिलाओं को संगठित कर सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जा रहे हैं, उन्हें मार्केटिंग और ब्रांडिंग की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ये हमारे आदिवासी समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह भी पढ़ें : मोदी 3.0 ‘मन की बात’ की तारीख आई सामने, प्रधानमंत्री ने मांगे सुझाव, इन ऐप-नंबर के जरिए भेजे मैसेज
10. 23 जनवरी यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती को अब हम ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाते हैं। कुछ साल पहले मैं उनके उसी घर में गया था, जहां से वे अंग्रेजों को चकमा देकर निकले थे। उनकी वो कार अब भी वहां मौजूद है। वो अनुभव मेरे लिए बहुत ही विशेष रहा।