---विज्ञापन---

भारी मात्रा में हथियार, आईईडी, गोला बारूद बरामद, मणिपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

Security Forces Search Operation In Manipur : मणिपुर में बीच-बीच हो रहे दंगे को लेकर सुरक्षा बलों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। जवानों ने अगल-अलग जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें भारी मात्रा में हथियार, आईईडी और गोला बारूद बरामद किए।

Reported By : Pawan Mishra | Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 5, 2025 21:04
Share :
Manipur-News
मणिपुर में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान।

Security Forces Search Operation In Manipur : मणिपुर में भारतीय सेना ने एक जॉइंट आपरेशन को अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन इंफाल पश्चिम, चंदेल, थौबल, कांगपोकपी और चुरचांदपुर जिलों की पहाड़ी और घाटी में किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने 42 हथियार, गोला बारूद और लड़ाई के वक्त इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक आर्म्स बरामद किए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने नाम नहीं छापने के शर्त पर News 24 से विशेष बातचीत में जानकारी दी कि भारतीय सेना ने खुफिया सूचनाओं पर इम्फाल पश्चिम जिले के कोंचक इलाके में असम राइफल्स, सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में एक कार्बाइन मशीन गन (सीएमजी), .303 राइफल मिली। टीम ने 9 एमएम की दो पिस्तौल, तीन सिंगल-बैरल राइफल, हथगोले, गोला बारूद और युद्ध वाले भंडार स्टोरों को बरामद किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Manipur Violence Latest News: CM के दामाद के घर में लगाई आग, कर्फ्यू, इंटरनेट बंद, जानें अब कैसे हैं हालात?

चंदेल-चुराचांदपुर जिलों में चलाया सर्च अभियान

---विज्ञापन---

चंदेल जिले के थिंगफई और टीएस लाइजांग गांव के बीच लोकल इलकर से असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में 7 आईईडी, गोला बारूद और युद्ध में इस्तेमाल होने वाले आर्म्स के भंडार बरामद किए गए हैं। चुराचांदपुर जिले में थुमखोंगलोक के उत्तर-पश्चिम में स्थित खुजोइरोक नाला के सामान्य क्षेत्र में भारतीय सेना ने एसएसबी और मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन किया, जहां एक एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, दो 9 मिमी स्वचालित पिस्तौल, एक सिंगल बैरल, 12 बोर बंदूक, एक दंगा रोधी बंदूक, हथगोले, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार की बरामदगी हुई।

जानें सुरक्षा बलों ने क्या किए बरामद?

चुराचांदपुर जिले के ही संगाईकोट सब डिवीजन के साइबोह गांव के पास एक जंगल में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के खुफिया अभियान में एक 7.62 मिमी सेल्फ लोडिंग राइफल, दो 9 मिमी पिस्तौल और बरामद हुई। तीन 12 मिमी बोर सिंगल बैरल राइफलें भी मिलीं।

यह भी पढे़ं : Manipur: कुकी उग्रवादियों ने किया सीआरपीएफ कैंप पर हमला, मुठभेड़ में 11 उग्रवादी मार गिराए गए

भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

इम्फाल पश्चिम के कोंचक, थौबल के लीशांगथेम और कांगपोकपी के लाइबोल खुनोउ इलाकों में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, जहां से एक कार्बाइन मशीन गन, एक .303 राइफल, चार सिंगल बैरल राइफलें बरामद की गईं। पिस्तौल, एक स्नाइपर राइफल, दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, एक 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल, एक आईईडी, एक 12 बोर गन, गोला बारूद मिले।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Reported By

Pawan Mishra

First published on: Jan 05, 2025 09:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें