Manipur Schools Colleges Closed : दिल्ली के बाद मणिपुर में स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए गए। राज्य सरकार ने यह फैसला ठंड नहीं, बल्कि लगाए गए कर्फ्यू की वजह से लिया। मणिपुर सरकार ने 19 नवंबर तक इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में राज्य विश्वविद्यालयों समेत शैक्षणिक संस्थानों और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया।
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में पिछले दो दिनों से कर्फ्यू लगा है। इसे लेकर मणिपुर सरकार के सचिवालय उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने इन दोनों जिलों में मंगलवार तक सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए। शिक्षा विभाग ने मणिपुर गृह विभाग के परामर्श से यह फैसला लिया।
यह भी पढ़ें : क्या इस राज्य में गिर जाएगी BJP सरकार? सहयोगी पार्टी ने समर्थन लिया वापस
Manipur: Govt schools, colleges closed till November 19 amid curfew in Imphal
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/mAalaXO10p#Manipur #curfew #schools #colleges pic.twitter.com/reQlPQCij9
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2024
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
शिक्षा विभाग ने कहा कि कई जिलों में लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा पर विचार करते हुए यह आदेश दिया गया। जिन जिलों में कर्फ्यू लगा है, वहां के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज, राज्य विश्वविद्यालय 19 नवंबर तक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस महीने के पहले दो हफ्तों में मणिपुर में हुई हिंसा से जुड़े 3 प्रमुख मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। तीनों मामलों से जुड़ी हिंसक गतिविधियों के कारण पहाड़ी राज्य में घटनाएं बढ़ गई थीं, जिससे मौतें हुईं और अशांति फैली।
यह भी पढ़ें : मंत्री-विधायकों के घर पर तोड़फोड़-आगजनी, 5 जिलों में कर्फ्यू, 7 में इंटरनेट बैन; मणिपुर में फिर क्यों भड़की हिंसा?
जानें क्यों भड़की हिंसा?
पहला मामला 8 नवंबर को जिरीबाम क्षेत्र में एक महिला की हत्या के संबंध में दर्ज किया गया था। दूसरा मामला 11 नवंबर को बोरोबेकरा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था, जो सीआरपीएफ चौकी पर हमले से जुड़ा था। तीसरा मामला भी इसी दिन और इसी इलाके में हुआ था, जो घरों को जलाने और लोगों की हत्या से जुड़ा था। 6 शव मिलने के बाद कर्फ्यू घोषित कर दिया गया।