Manipur News: मणिपुर के उखरुल में तेज धमाका हुआ है। इस विस्फोट में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। ब्लास्ट के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी आतंकी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
3 people injured in an explosion in Manipur's Ukhrul, say police.
---विज्ञापन---Following the incident, police & other security personnel have cordoned off the area & launched a search operation. So far, no militant outfit has claimed responsibility," says Ukhrul SP, Ningshem Vashum. pic.twitter.com/W8j2Ja8JoV
— ANI (@ANI) January 25, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – राजस्थान के भरतपुर गिरा क्रैश एयरक्राफ्ट, एक पायलट की मौत
घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज धमाके की आवाज के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इससे पहले 30 मई 2022 में मणिपुर के थौबल जिले में आईईडी विस्फोट हुआ था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें