Manipur Lok Sabha Election Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान के दौरान मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हुई जिसमें 3 लोग घायल हो गए। घटना बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी केंद्र पर हुई। बता दें कि आज राज्य की दो सीटों इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में वोटिंग हो रही है। बता दें कि आउटर मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों में कुछ बूथों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी।
Polling in Inner Manipur Parliamentary Constituemcy. All non BJP are thrown out of the polling station. pic.twitter.com/N1oMBX0QCw
---विज्ञापन---— Anand Prakash (@anand11_du) April 19, 2024
मणिपुर में सुबह 9 बजे तक 12.6% से अधिक मतदान
जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 15.44 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 12.6% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पहले दो घंटों में इनर मणिपुर सीट पर 13. 82% मतदान दर्ज किया गया। जबकि आउटर मणिपुर में 11. 57% मतदान हुआ।