West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि हुगली और हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के लिए भाजपा जिम्मेदार है। भाजपा ने बिना किसी की अनुमति के समय बदला। जानबूझकर जुलूस निकालने के लिए नमाज के वक्त का इंतजार किया गया। जब हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण में है तो भाजपा फिर हिंसा भड़काने के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम भेज रही है।
ममता बनर्जी के इन आरोपों पर फैक्ट फाइंडिंग टीम ने जवाब दिया है। कोलकाता पहुंचे पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि जब आपके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो डर क्यों रही हैं।
पूर्व जस्टिस रेड्डी ने कहा कि हमने राज्यपाल को अंतरिम रिपोर्ट दे दी है। हमारी कोशिश है कि सामान्य स्थिति बहाल हो जाए, शांति बनी रहे और जो लोग दंगों के कारण अपना घर छोड़कर गए हैं, वे वापस आ जाएं।
जब आपके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो डर क्यों रही हैं: पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी द्वारा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाने को लेकर पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य नरसिम्हा रेड्डी, कोलकाता pic.twitter.com/8jJtyNwVsL
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023
दंगे पूर्व नियोजित थे: कमेटी
पूर्व मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन पर छह सदस्यीय कमेटी ने सोमवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा कि रामनवमी के जुलूस के दौरान हुए दंगे पूर्व नियोजित थे। कमेटी ने पूरे मामले की जांच एनआईए से कराए जाने की मांग की है।
तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची थी कमेटी
हावड़ा और हुगली जिलों में रामनवमी के जुलूसों के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची थी। समिति में पूर्व मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी, पूर्व आईपीएस राज पाल सिंह, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य एडवोकेट चारु वली खन्ना, पूर्व संयुक्त रजिस्ट्रार (कानून) भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अधिवक्ता ओपी व्यास, वरिष्ठ पत्रकार संजीव नायक और पूर्व सलाहकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अधिवक्ता भावना बजाज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी-शरद पवार और CPI को EC का तगड़ा झटका, राष्ट्रीय दर्जा वापस, केजरीवाल की पार्टी AAP का हुआ प्रमोशन