Mamata Banerjee Statement On PM Modi Photo Ration : देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिग्गज नेता चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की तस्वीर वाले राशन पर कहा कि मैं भूखी मर जाऊंगी, लेकिन यह राशन नहीं खाऊंगी। ममता के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सवाल उठाए हैं।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर ममता बनर्जी का एक वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने लिखा कि कैसी विडंबना! पार्टी सुप्रीमो (ममता), जो अक्सर तब आहत होती हैं, जब उन्हें कुछ विशेषणों (शब्द अपमानजनक भी नहीं होते) के साथ संबोधित किया जाता है। फिर वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तथाकथित ‘आरोपी’ के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए इधर-उधर भटकने का निर्देश देती हैं, जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस सत्ता में आई तो ऐसे होंगी 2 लाख भर्तियां, 10 पॉइंट में समझें सबकुछ
What an irony !
---विज्ञापन---The Party Supremo, who very frequently feels offended whenever she is addressed with certain adjectives (the words are not even abusive), and directs her party's rank & file to run from pillar to post registering complaint against the so called 'accused', while… pic.twitter.com/aEsNXEadBT
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) April 4, 2024
भाजपा नेता ने ममता बनर्जी की निंदा की
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह आज की सभा है, देखिए कैसे वह (ममता बनर्जी) प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं। वहीं, भाजपा नेता सुकांता मजूमदार ने इस बयान पर ममता बनर्जी की निंदा की है।
यह भी पढ़ें : ‘अगर अमेठी मुझे चाहती है तो…’, लोकसभा चुनाव लड़ने पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा
सीएम ममता बनर्जी ने कूचबिहार में जनसभा को किया था संबोधित
सीएम ममता बनर्जी ने कूचबिहार में टीएमसी की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय जांच एजेंसियों को काम पर लगा दिया गया है। राज्यों के अफसरों का ट्रांसफर हो रहा है, लेकिन ईडी, सीबीआई, आईटी के कितने अफसर बदले गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र से मिलने वाले राशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है। मैं भूखी मर जाऊंगी, लेकिन तस्वीर वाला राशन नहीं खाऊंगी।