---विज्ञापन---

देश

जम्मू में बड़ा हादसा: पिकनिक से लौटते वक्त स्कूल बस पलटी, 25 से ज्यादा बच्चे और 6 शिक्षक घायल

बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया. बस सीधे डिवाइडर से टकराई और पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे.

Author Written By: Pawan Mishra Updated: Dec 21, 2025 00:25

जम्मू के रिंग रोड स्थित बिश्नाह इलाके में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. परगवाल इलाके के एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे पिकनिक से लौट रहे थे तभी उनकी बस सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 25 से ज्यादा छात्र और छह शिक्षक घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पहुंचकर सभी घायलों को बस से बाहर निकलने में मदद की और अस्पताल पहुंचाया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया. बस सीधे डिवाइडर से टकराई और पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी बिश्नाह अस्पताल पहुंचाया गया.

---विज्ञापन---

जम्मू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि शिक्षकों और रसोइए सहित लगभग 25 से 30 बच्चे घायल हुए हैं. मामूली रूप से घायल बच्चों को बिश्ना अस्पताल में उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को जम्मू मेडिकल कॉलेज लाया गया.

यह भी पढ़ें: खतरे में अरावली, 90% पहाड़ियां सुरक्षा से बाहर, इकोसिस्टम तबाह कर सकता है सुप्रीम कोर्ट का आदेश

---विज्ञापन---

शिक्षकों और छात्रों का इलाज जारी


करीब आधा दर्जन बच्चों को बेहतर उपचार के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर किया गया है. बाकी छात्रों और शिक्षकों का इलाज बिश्नाह अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कुछ बच्चों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.

ड्राइवर से होगी पूछताछ


हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बस के पलटने की असल वजह तेज रफ्तार थी या तकनीकी खराबी. अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी. वहीं, परगवाल इलाके में इस हादसे की खबर पहुंचते ही अभिभावक अस्पतालों की ओर दौड़ पड़े.

First published on: Dec 20, 2025 11:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.