Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधा है। दशहरा रैली पर उन्होंने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला किया। उद्धव पर उन्होंने बाल ठाकरे के हिंदुत्व की विचारधारा को दफन करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने सत्ता के लिए कांग्रेस और समाजवादी दलों के साथ गठबंधन कर लिया। शिंदे ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे को धोखा दिया है। उन्होंने उनपर बाल ठाकरे की विचारधारा के साथ बेईमानी करने और उनकी पीठ में छूरा घोंपने का आरोप लगाया।
वे हमास के साथ कर लेंगे गठबंधन-शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे (उद्धव) अपने स्वार्थी मकसद और सत्ता हासिल करने के लिए हमास, हिजबुल मुजहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ गठबंधन कर लें। शिंदे ने कहा कि आपने सत्ता के लिए कांग्रेस और समाजवादियों के साथ जाकर बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व की विचारधारा को दफन कर दिया। बाला साहेब ने शिवतीर्थ (शिवाजी पार्क मैदान) से ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का नारा दिया था, लेकिन उस स्थान से ‘गर्व से कहो हम कांग्रेसी और समाजवादी हैं’ जैसे नारे दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Foreign Citizenship: अमीर देशों की नागरिकता लेने में पहले नंबर पर भारतीय, कौन सा देश है पहली पसंद?
संजय राउत ने इसपर किया पलटवार
वहीं शिंदे के बयान पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने पलटवार किया है। राउत ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है उस राज्य में आप अस्थिरता पैदा कर रहे हैं। क्षेत्रवाद-जातिवाद को बढ़ावा मिल रहा है तो इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि जिस शिवसेना ने आपको (एकनाथ शिंदे) जन्म दिया और आपको मुख्यमंत्री बनने तक पहुंचाया उसे आप हमास कहते हैं, इससे पता चलता है कि भाजपा ने आपके दिमाग में कितने गंदे कीड़े डाले हैं।
#WATCH मुंबई शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "… जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां पर आप उस राज्य में अस्थिरता पैदा कर रहे हैं… क्षेत्रवाद-जातिवाद को बढ़ावा मिल रहा है तो इसका ज़िम्मेदार कौन है?… जिस शिवसेना ने आपको(मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे) जन्म दिया और आपको मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/kpH3WFzSxH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2023
बता दें कि विजयादशमी के मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित किया तो वहीं एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने आजाद मैदान में रैली की।