Man Arrested For Allegedly Leaking Sensitive Information To Pakistan : महाराष्ट्र एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) ने मझगांव डॉकयार्ड में काम करने वाले एक स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर को गिरफ्तार किया है। 31 साल के इस शख्स की पहचान कल्पेश बैकर के तौर पर हुई है। वह थित तौर पर प्रतिबंधित इलाकों की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआईओ) तक पहुंचा रहा था, जिन्होंने उसे हनी ट्रैप में फंसाया था। पुलिस कल्पेश से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हनी ट्रैप में कैसे फंसा।
#BreakingNews | महाराष्ट्र ATS ने गिरफ्तार किया जासूस, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोप
▶️हनी ट्रैप में फंसा था जासूस-सूत्र #Maharashtra #ATS #HoneyTrap |---विज्ञापन---— Lakshya Aggarwal (@Lakshya8400) March 11, 2024
Maharashtra ATS has registered a case under the Official Secrets Act and arrested a 31-year-old person who is accused of sharing sensitive information with Pakistani Intelligence Operative (PIO) agents. The accused had been talking to a woman on social media for several months…
— ANI (@ANI) March 11, 2024